India-China FaceOff: सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत और चीन में बनी ये सहमति
India-China FaceOff: भारत चीन सीमा पर पिछले चार महीने से तनाव जारी है. दोनों देश के उच्च अधिकारी समस्या का समाधान ढूंढने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं.
India-China FaceOff: भारत चीन सीमा पर पिछले चार महीने से तनाव जारी है. दोनों देश के सीमा पर जारी गतिरोध को कम करने के लिए और समस्या का समाधान ढूंढने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं. आज भारत और चीन के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की बातचीत हुई जो सुबह 11 बजे से 3 बजे तक चली. दोनों देश कॉर्प कमांडर स्तर की वार्ता के लिए सहमत हुए हैं जिसका अजेंडा अभी तय नहीं किया गया है.
India and China today held Brigade Commander level talks in Chushul from 11 AM to 3 PM. The two sides have also broadly agreed on holding Corps Commander level talks for which the date, modalities and agenda are yet to be finalised: Indian Army Sources
— ANI (@ANI) September 9, 2020
बता दें कि भारत ने चीनी कार्रवाई को विफल करने के लिए पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर कई सामरिक चोटियों पर अपना नियंत्रण किया हुआ है और क्षेत्र में फिंगर 2 और फिंगर 3 इलाके में अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. चीन ने भारत के इस कदम पर कड़ी आपत्ति जताई है. हालांकि, भारत का कहना है कि ये चोटियां एलएसी में उसकी तरफ पड़ती हैं. भारत ने एलएसी पार करने की चीन की कोशिशों के बाद संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिकों एवं हथियारों की तैनाती की है.
गौरतलब है कि 15 जून की रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की घटना के बाद दोनों देशों के बीच विवाद चरम पर है. इधर 29 और 30 की रात चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले स्थल पर फिर घुसने की कोशिश की. हालांकि भारतीय जवानों ने उनकी इस कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें खदेड़ दिया. खबर ये भी है कि करीब 500 चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें 4 किलोमीटर अंदर तक खदेड़ दिया और चीन के कब्जे वाले क्षेत्र पर अपना कब्जा जमा लिया .