India China Face off Updates : भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
India China Ladakh Border Dispute Today Latest News Live Update in Hindi, India China Border Tensions: लद्दाख में चीन सीमा (एलएसी) पर सोमवार की रात गलवान घाटी के पास हुए हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत देश के 20 जवान शहीद हो गये. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में चीनी की ओर से भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं, जिसमें से कई की मौत हो चुकी है. इधर भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे. पीएम कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी है. LAC से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ...
मुख्य बातें
India China Ladakh Border Dispute Today Latest News Live Update in Hindi, India China Border Tensions: लद्दाख में चीन सीमा (एलएसी) पर सोमवार की रात गलवान घाटी के पास हुए हिंसक झड़प में एक कर्नल समेत देश के 20 जवान शहीद हो गये. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में चीनी की ओर से भी 43 सैनिक हताहत हुए हैं, जिसमें से कई की मौत हो चुकी है. इधर भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे. पीएम कार्यालय (PMO) ने यह जानकारी दी है. LAC से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें हमारे साथ…
लाइव अपडेट
सीमा पर भारत-चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गयी है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आपात बैठक की.
भारत और चीन के बीच हुई जनरल स्तर की बातचीत
गलवान घाटी में हिंसक झड़प की घटना के बाद भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस बीच दोनों देशों के प्रमुख जनरलों के बीच बातचीत हुई. हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि किसी तरह के जमीनी बदलाव और मतभेद के न होने के कारण बातचीत का कोई नतीजा निकल कर नहीं आया. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आने वाले दिनों में और अधिक वार्ता की जाएंगी.
बिहार पहुंचा शहीद जवानों का पार्थिव शरीर, दी गयी श्रृद्धांजलि
गलवान घाटी में शहीद जवान हवलदार सुनील कुमार को पटना एयरपोर्ट पर श्रृद्धांजलि दी गयी. समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल और राजद नेता तेजस्वी यादव मौजूद थे. भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा, मैं शहीद हवलदार सुनील कुमार और 20 अन्य जवानों को सलाम करता हूं. ये मेरी धरती का लाल था. मुझे गर्व है उनकी शहादत पर.
Tweet
ममता सरकार देगी बंगाल के शहीद जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये
लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों में पश्चिम बंगाल के भी दो शामिल हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सैनिकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
गलवान में हिंसक झड़प के पीछे चीन की बड़ी साजिश, विदेश मंत्री का बड़ा बयानममता बनर्जी देंगी बंगाल के शहीद जवानों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री के साथ हुई बातचीत में कहा, गलवान में भारत और चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के पीछे चीन की बड़ी साजिश थी. विदेश मंत्री ने कहा, चीन ने इस घटना के लिए पहले से योजना बनायी थी. उन्होंने बताया, चीन ने जमीनी हालात को बदलने की साजिश की है.
भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने की फोन पर बात
लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प की घटना के बाद उपजे हालात के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ फोन पर बात की.
चीन, भारत जल्द से जल्द सीमा विवाद सुलझाने के लिए सहमत : चीनी विदेश मंत्रालय
चीनी विदेश मंत्रालय के हवाले से खबर है कि चीन, भारत जल्द से जल्द सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सहमत हो गये हैं. रायटर के अनुसार चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा, भारत संघर्ष के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दे और साथ ही अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को नियंत्रित करने का अनुरोध किया.
पीएम मोदी ने शहीदों की याद में देश को कराया दो मिनट का मौन, कहा, चीन को देंगे जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लद्दाख में चीन के साथ संघर्ष में शहीद हुए देश के जवानों की याद में पूरे देश को दो मिनट का मौन कराया. उन्होंने कहा, भारत अपनी अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा, जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पीएम मोदी ने कहा, भारत उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है.
सीमा पर तनाव के बीच भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत
चीन में हिंसक झड़प के बाद लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बैठक हो रही है. जिसमें सीमा पर तनाव को कम करने पर चर्चा हो रही है. यह जानकारी सेना के सूत्रों के हवाले से आ रही है.
भारतीय सैनिकों को आर्मी अस्पताल में दी गयी श्रद्धांजलिसीमा पर तनाव के बीच भारत और चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत
लद्दाख के गलवान घाटी में सोमवार शाम हुई झड़प में जान गंवाने वाले भारतीय सैनिकों को आर्मी अस्पताल में श्रद्धांजलि दी गयी. इलाके में चॉपर की आवाजाही भी दिखी.
चीन के साथ हिंसक झड़प में घायल 4 जवानों की हालत गंभीर,
चीन के साथ सोमवार को लद्दाख में हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गये और कुछ घायल भी हुए हैं. इधर 4 घायल जवानों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर चलायी है.
चीन मसले पर सर्वदलीय बैठक
चीन मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून की शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलायी है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
Tweet
चीनी विदेश मंत्रालय का बयान
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत के साथ तनाव खत्म करने की कोशिश जारी है. कूटनीतिक और सैन्य स्तर पर बातचीत चल रही है. गलवान घाटी का क्षेत्र चीन का रहा है. गलवान घाटी में हुई झड़प पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा कि चीन के तरफ से हम और अधिक झड़प नहीं देखना चाहते हैं.
सामने आयी गलवान घाटी की कुछ तस्वीरें
गलवान घाटी की कुछ तस्वीरें सामने आयीं हैं. ये तस्वीरें सेटेलाइट के द्वारा ली गयी है. तसवीर में हालांकि कुछ साफ नजर नहीं आ रहा है.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि शहीदों के शहादत को देश कभी भूलेगा नहीं...मेरी संवेदना शहीदों के परिवार के लोगों के साथ है. शहीदों की खबर पाकर मन दुखी है. उन्होंने कहा कि गलवान में सैनिकों की क्षति परेशान करने वाली और दर्दनाक है. हमारे सैनिकों ने अनुकरणीय साहस और वीरता का प्रदर्शन किया और भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं में अपने जीवन का बलिदान दिया.
Tweet
चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन
चीनी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों और कुछ पूर्व सैनिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
चीनी सेना के इस दुस्साहस पर पीएम और मोदी सरकार ने मौन क्यों ?
कांग्रेस के नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि 20 जवानों के शहादत से पूरे देश में भारी रोष है. पूरे देश को हमारे वीर सपूतों के शौर्य पर गर्व है उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दें भारत मां की अस्मिता की रक्षा की है. चीनी सेना के इस दुस्साहस पर पीएम और मोदी सरकार ने मौन साध लिया है.
चीनी पक्ष के 35 जवान हताहत
पीटीआई से आधिकारिक सूत्रों ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों के हवाले से कहा कि गलवान घाटी में हुई झड़प के दौरान चीनी पक्ष के 35 जवान हताहत हुए.
मारे गए 40 से ज्यादा चीनी सैनिकों में कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल
एलएसी पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में चीन को भी बहुत नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि चीनी सेना का कमांडिंग अफसर झड़प में मारा गया है.
ब्रिटिश उच्चायोग का बयान
भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प पर ब्रिटिश उच्चायोग का बयान सामने आया है. उच्चायोग के प्रवक्ता ने कहा है कि स्पष्ट रूप से ये रिपोर्ट चिंताजनक हैं. चीन और भारत को सीमा से जुड़े मुद्दों को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहिए. हिंसा से किसी को फायदा नहीं होगा.
Tweet
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा
एलएसी पर हिंसा को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बॉर्डर पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते हैं. हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं. पूरा देश सरकार के साथ है, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या गलत हुआ है.
रक्षा मंत्री ने मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री से बात की
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ बुधवार को बैठक की. एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि रक्षा मंत्री ने मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की है.
बड़ी संख्या में चीनी हताहत
15-16 जून की रात को हुई हिंसक झड़प में बड़ी संख्या में चीनी हताहत हुए है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. हताहतों की संख्या का आंकलन झड़प वाली जगह से स्ट्रेचर्स और बाद में एंबुलेंस से निकाले गए चीनी सैनिकों पर आधारित है. चीनी हेलिकॉप्टरों की आवाजाही भी बढ़ गई है. मारे गए और घायलों दोनों की सही संख्या बताना मुश्किल है लेकिन ये संख्या 40 से अधिक होने का अनुमान है.
Tweet
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के अध्यक्ष के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने एलएसी पर मौजूदा हालात को लेकर विदेश मंत्री से भी बात की है.
ये तो सरेआम धोखा
रक्षा विशेषज्ञ जी.डी.बख्शी ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर 53 साल से कोई फायरिंग नहीं हुई थी. धक्का-मुक्की होती रहती है. इस बार जो हुआ वो पूरी तरह अस्वीकार्य है. चीन के साथ बातचीत हो चुकी थी, ये तो सरेआम धोखा था. अब हमें चीन को कड़ी चेतावनी देनी होगी कि धक्का-मुक्की का दौर अब नहीं चलेगा.
सारण के जवान सुनील कुमार सुरक्षित
गलवान घाटी में हिंसक झड़प मामले में बिहार के सारण के जवान सुनील कुमार सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि एक जैसे दो नाम होने से असमंजस हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान के घर और गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. जवान परसा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव का है.
पूरे देश में गुस्सा
लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद देश भर में चीन को लेकर गुस्सा है. वाराणसी में एनजीओ विशाल भारत संस्थान के बैनर तले लोगों ने चीनी झंडा और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग का पुतला जलाया है.
Tweet
सरकार ने दी छूट
टीवी रिपोर्ट्स की मानें तो, सरकार ने सेना को ग्राउंड सिचुएशन के तहत कोई भी निर्णय लेने की छूट दे दी है. सही नहीं यह भी साफ कर दिया है कि भारत अपनी संप्रभुता से किसी तरह का कोई समझौता नहीं करेगा. भारत का कहना है कि चीन एलएसी पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है लेकिन ताकत का इस्तेमाल करके इसे बदलने की कोशिश नहीं कर सकता है.
चार भारतीय सैनिकों की हालत गंभीर
चीनी सैनिकों के साथ सोमवार शाम हुई हिंसक झड़प के बाद चार भारतीय सैनिकों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी है.
भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि पीएम चुप क्यों हैं? वह क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हुआ...हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है...चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन लेने की?
भारत और चीन के बीच हालात पर करीब से नजर रख रहा है अमेरिका
अमेरिका पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और उम्मीद करता है कि विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से हल कर लिया जाएगा. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हालात पर हम करीब से नजर रख रहे हैं.
एलएसी पर चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने जताई चिंता
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर हिंसा और मौत की खबरों पर चिंता जताई और दोनों पक्षों से “अधिकतम संयम” बरतने का आग्रह किया. गुतारेस के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए हम साथ खड़े हैं : सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत पर दुख जताते हुए कहा कि देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हम सब साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि, ‘‘लद्दाख की गलवान घाटी में हमारी सेना के अधिकारी और जवानों की शहादत पर बहुत दुख और गहरी पीड़ा हुई है. उनके अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'' सोनिया ने कहा, ‘‘देश की सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा में हम सब साथ खड़े हैं.