India China News: डोकलाम के पास चीन के गांव बसाने पर विदेश मंत्रालय का बयान, घटनाक्रम पर हमारी लगातार नजर

India China News: डोकलाम के आसपास चीन के गांव बसाने से जुड़ी खबरों पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रम पर नजर रखता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 7:57 PM
an image

India China News: डोकलाम के आसपास चीन के गांव बसाने से जुड़ी खबरों पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत अपनी सुरक्षा को प्रभावित करने वाले सभी घटनाक्रम पर नजर रखता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत सरकार ऐसे मामले में उसके अनुरूप जरूरी कदम उठाती है. उन्होंने कहा कि हम उन सभी घटनाक्रम पर नजर रखते हैं जिनका राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ सकता है और इसके अनुरूप कदम उठाते हैं.

डोकलाम इलाके में भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक रहा था गतिरोध

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से उन खबरों के बारे में पूछा गया था, जिसमें एक नये उपग्रह चित्र में भूटान के डोकलाम इलाके के पूर्व में चीनी गांव के निर्माण किये जाने की बात कही गई है. डोकालाम इलाके में भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक गतिरोध रहा था, जब चीन ने उस क्षेत्र में सड़क का विस्तार करने का प्रयास किया था. जिस पर भूटान ने अपना दावा जताया था. एनडीटीवी ने मंगलवार को एमएएक्सएआर द्वारा लिया गया चित्र जारी किया था.


पाकिस्तान और श्रीलंका पर विदेश मंत्रालय का बयान

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम पाकिस्तान से कई बार यह कहते रहे हैं कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा कैसे की जाए. वहीं, श्रीलंका के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि श्रीलंका की आवश्यकता के अनुसार आर्थिक सहायता देने में भारत सबसे आगे रहा है और हम उन देशों में से एक हैं जिन्होंने जरूरत के समय सबसे अधिक सहायता दी है. हम श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहेंगे.

Also Read: Delhi Politics: एलजी से नहीं मिली सीएम केजरीवाल को सिंगापुर दौरे की मंजूरी, सिसोदिया ने बताया ओछी राजनीति

Exit mobile version