तनाव के बीच सीमा पर बड़ी कामयाबी, BSF ने भारत-पाक बॉर्डर से बरामद किया हथियारों का जखीरा
india china news, pakistan border, Bsf action : भारत-चीन और पाकिस्तान से सीमा पर विवाद के बीच भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब बॉर्डर पर दुश्मनों द्वारा रची जा रही साजिश का पर्दाफाश किया है. इस साजिश के तहत बीएसएफ ने तीन एके-47 और दो एम-16 राइफल समेत हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है.
चंडीगढ़ : भारत-चीन और पाकिस्तान से सीमा पर विवाद के बीच भारत को बड़ी कामयाबी मिली है. सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब बॉर्डर पर दुश्मनों द्वारा रची जा रही साजिश का पर्दाफाश किया है. इस साजिश के तहत बीएसएफ ने तीन एके-47 और दो एम-16 राइफल समेत हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से तीन एके-47 और दो एम-16 राइफल समेत हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान बीएसएफ बलों ने सुबह करीब सात बजे सीमा के निकट एक खेत में पड़े थैले से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए.
उन्होंने बताया कि एके-47 की छह मैगजीन और 91 गोलियां, एम-16 राइफल की चार मैगजीन और 57 गोलियां, दो पिस्तौल के साथ चार मैगजीन और 20 गोलियां बरामद की गईं. अधिकारियों ने इसके साथ है यह भी बताया कि ये हथियार और गोला-बारूद पाकिस्तान स्थित देश के दुश्मन तत्वों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पंजाब के फिरोजपुर जिले स्थित अबोहर के जरिए भेजे थे.
सीमा पर जारी है हाईअलर्ट- चीन से तनाव के बीच भारतीय सीमा पर बीते एक महीने से हाईअलर्ट जारी किया गया है. भारत ने चीन, भूटान, नेपाल और पाकिस्तान सीमा पर अलर्ट जारी किया है. हथियारों का जखीरा पकड़ाने के बाद इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि 15 जून की रात भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की घटना के बाद दोनों देशों के बीच विवाद चरम पर है. इधर 29 और 30 की रात चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले स्थल पर फिर घुसने की कोशिश की. हालांकि भारतीय जवानों ने उनकी इस कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें खदेड़ दिया. खबर ये भी है कि करीब 500 चीनी सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सैनिकों ने उन्हें 4 किलोमीटर अंदर तक खदेड़ दिया और चीन के कब्जे वाले क्षेत्र पर अपना कब्जा जमा लिया.
Also Read: India China Border Dispute: खत्म होगा भारत चीन सीमा विवाद ! इन बातों पर बनी सहमति
Posted by : Avinish Kumar Mishra