India China Relations: चीन और भारत के बीच रिश्तों में नरमी देखने को मिल रही है. इस क्रम में पूर्वी लद्दाख सेक्टर में डेमचोक और देपसांग से दोनों देशों की सेना की वापसी शुरू हो गई है. इसकी जानकारी एक रक्षा अधिकारी की ओर से दी गई है. उन्होंने बताया कि दो टकराव बिंदुओं पर भारत और चीन के सैनिकों की वापसी शुरू हो चुकी है. दोनों पक्षों के बीच हुए समझौतों के अनुसार, भारतीय सैनिकों ने संबंधित क्षेत्रों में पीछे के स्थानों पर इक्विपमेंट को वापस लाना शुरू कर दिया है.
एलएसी पर जमीनी स्थिति बहाल होगी: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समझौते को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जमीनी स्थिति बहाल करने पर सहमति बनी है. समझौते में पारंपरिक क्षेत्रों में गश्त और मवेशियों को चराने की अनुमति देना भी शामिल है. सिंह ने कहा कि भारत और चीन एलएसी के साथ कुछ क्षेत्रों में मतभेदों को सुलझाने के लिए बात कर रहे हैं. सैन्य और कूटनीतिक, दोनों स्तर पर दोनों देशों के बीच बात चल रही है.
Read Also : गलवान घाटी में चीन की हिमाकत से शुरू हुआ विवाद खत्म, ड्रैगन को समझ आई भारत की ताकत
4 साल से ज्यादा समय से सैन्य गतिरोध जारी था
4 साल से ज्यादा समय से जारी सैन्य गतिरोध के समाप्त होने के बाद चीन और भारत के रिश्तों में और सुधार आ सकते हैं. इस समझौते को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले भारत ने सोमवार को घोषणा की थी कि वह पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर गश्त करने को लेकर चीन के साथ एक समझौते पर पहुंच चुका है.