India China Relations: एलएसी के पास सैन्य गतिविधि से जुड़ी रिपोर्टों को नकारते हुए भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदोन्ग (Sun Weidong) ने कहा है कि सीमा पर स्थिति स्थिर हैं. बता दें कि पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन की हरकतों पर भारत की आपत्ति के बाद ड्रैगन ने सफाई दी है. भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदोन्ग ने कहा कि चीन भारत और चीन के बीच हस्ताक्षरित समझौतों के अनुसार सीमा पर सभी गतिविधियों का संचालन करता है. मुझे किसी भी तरह की सैन्य और हवाई गतिविधियों की कोई विशेष जानकारी नहीं है. सीमा पर स्थिति फिलहाल स्थिर है.
मालूम हो कि बीते दिनों वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा था कि एलएसी पर पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी एयरफोर्स (PLAAF) की ओर से उकसावे वाली कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है. लेकिन, भारतीय वायुसेना चीनी लड़ाकू विमानों को वापस खदेड़ देती है. हालांकि, भारत में चीनी राजदूत सुन वेइदोन्ग की ओर से इन घटनाओं से अनभिज्ञता जाहिर की है. बता दें कि हाल ही में भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख स्थित चुशुल मोल्डो इलाके में विशेष सैन्य वार्ता हुई थी. जिसमें भारत ने चीन की ओर से हवाई क्षेत्र के उल्लंघन का मुद्दा उठाया था. चीन की ओर से ताजा बयान इसी संदर्भ में आया है.
China conducts all activity at border in accordance with agreements signed b/w India & China. I have no specific info of any movement; the situation at the border is stable at the moment: Sun Weidong, Chinese Ambassador to India, on reports of military/airforce activity near LAC pic.twitter.com/FXIwWB4P3F
— ANI (@ANI) August 13, 2022
इससे पहले भारत-चीन मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि हमने अपना रुख कायम रखा है कि अगर चीन सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करता है तो इससे हमारे संबंधों पर असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे संबंध सामान्य नहीं हैं और ये सामान्य नहीं हो सकते, क्योंकि सीमा की स्थिति सामान्य नहीं है. एस जयशंकर ने कहा था कि भारत लगातार अपने इस रुख पर कायम है कि अगर चीन ने सीमावर्ती इलाकों में शांति भंग करता है या नियमों का उल्लंघन करता है, तो इसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ेगा. जयशंकर ने कहा कि कमांडर स्तर पर हमारी 15 दौर की बातचीत हुई है. दोनों पक्षों के उन स्थानों से पीछे हटने के बारे में कई अहम फैसले किए हैं. हमनें उन पर अमल करना भी शुरू कर दिया है.