Loading election data...

गलवान घाटी में शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी बनीं राजस्व विभाग की डिप्टी कलेक्टर

गलवान घाटी में भारत चीनी सैनिकों के बीच हुए झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू के पत्नी ने तेलंगाना सरकार में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट सौंप दी है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि संतोषी को इस पद पर नियुक्त किया गया और हैदराबाद के बीआरकेआर भवन में मुख्य सचिव सोमेश कुमार को रिपोर्ट सौंप दी गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2020 10:37 AM

गलवान घाटी में भारत चीनी सैनिकों के बीच हुए झड़प में शहीद हुए कर्नल संतोष बाबू के पत्नी ने तेलंगाना सरकार में डिप्टी कलेक्टर के तौर पर अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट सौंप दी है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि संतोषी को इस पद पर नियुक्त किया गया और हैदराबाद के बीआरकेआर भवन में मुख्य सचिव सोमेश कुमार को रिपोर्ट सौंप दी गई.

शहीद संतोष बाबू की पत्नी को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के फैसले के अनुसार राजस्व विभाग के डिप्टी कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने अपने सचिव स्मिता सभरवाल से कहा था कि वो संतोषी की मदद तब तक करें जबतक उन्हें अपने काम की पूरी जानकारी नहीं मिल जाती है.

Also Read: Atal bihari vajpayee death anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि आज, कवि हृदय लेकिन इरादे ‘अटल’, परमाणु परीक्षण कर दुनिया को किया था हैरान

गलवान घाटी में हुई 15 जून की घटना के बाद 22 जून को मुख्यमंत्री राव ने शहीद संतोष बाबू के परिजनों को सांत्वना देने के लिए सूर्यपेट शहर गये थे. साथ ही शहीद के परिजनों को पांच करोड़ रूपये की अनुग्रह राशि दी थी. इस दौरान उन्होंने शहीद की पत्नी को हैदराबाद के बंजारा हिल्स में 711 स्क्वायर गज जमीन के कागजात और नौकरी से संबंधित दस्तावेज सौंपे थे.

बता दे कि 15 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में भारती. और चीनी सौनिकों की झड़प हुई थी. इस आमने –सामने की लड़ाई में 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे. 39 वर्षीय कर्नल संतोष बाबू की उन्हीं में से एक थे.

कर्नल संतोष बाबू का अंतिम संस्कार 18 जून को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया था, उनके शवों को हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित हकीमपेट एयर फोर्स स्टेशन पर लाया गया था। शव को सूर्यापेट ले जाया गया जहां कई सैकड़ों लोगों ने अपने परिवार के घर जाकर उनका सम्मान किया, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. अपने पीछ वह अपनी पत्नी नौ साल की बेटी और चार साल के बेटे को छोड़ गये हैं.

हालांकि गलवान घाटी की घटना के बाद अभी भी भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों की बीच कई बार वार्ता हुई पर विफल रही. खबरों के मुताबिक चीन सीमा पर युद्ध की तैयारी में लगा हुआ है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version