India china border news : लद्दाख बॉर्डर पर पैंगोंग झील के पास चीनी घुसपैठ के बाद सेना अलर्ट हो गई है. 29-30 अगस्त को रात हुई इस झड़प में अब तक कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं श्रीनगर लेह हाईवे को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार चीनी सेना के घुसपैठ को भारतीय सेना ने नकाम कर दिया है, लेकिन तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए सरकार ने श्रीनगर लेह हाईवे को बंद कर दिया है. वहीं स्थानीय लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है.
कमांडर स्तर की बातचीत शुरू– बताया जा रहा है कि तनाव के बाद दोनों देश के कमांडर स्तर की बातचीत जारी है. यह बातचीत चुशूल इलाके में चल रही है. बता दें कि 15 जून के बाद ही दोनों देश के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
कांग्रेस ने बोला हमला- पैंगोग इलाके में घुसपैठ की खबर आने के बाद कांंग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि आए दिन भारत की संप्रुभता पर हमला हो रहा है, आए दिन हमारी सरज़मीं पर क़ब्ज़े का दुस्साहस. आए दिन देश की धरती पर चीनी घुसपैठ. मोदी जी, पर “लाल आँख” कहाँ हैं. चीन से आँखों में आँखें डाल कब बात होगी, पी.एम मौन क्यों हैं?
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच बीते कुछ माह से जारी गतिरोध के बीच एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई. खबर आ रही है कि 29 और 30 की रात चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले स्थल पर फिर घुसने की कोशिश की. हालांकि भारतीय जवानों ने उनकी इस कोशिश को मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें खदेड़ दिया.झड़प से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra