India China Standoff: 16वें दौर की भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक 17 जुलाई को भारत की तरफ चुशुल-मोल्दो सीमा मिलन स्थल पर हुई. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि कोर कमांडर स्तर की बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी (LAC) के मुद्दों के समाधान के लिए रचनात्मक और दूरदर्शी तरीके से चर्चा जारी रखी.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने फिर से पुष्टि की कि शेष मुद्दों के समाधान से पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ शांति बहाल करने में मदद मिलेगी और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सक्षम बनाया जा सकेगा. दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए. मंत्रालय ने साथ ही बताया कि दोनों पक्ष संपर्क में रहने और सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों की मदद से बातचीत बनाए रखने तथा शेष मुद्दों को पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान पर जल्द से जल्द काम करने पर सहमत हुए है.
16th round India- China Corps Commander Level Meeting was held at Chushul-Moldo border meeting point on Indian side on 17th July. Both sides continued discussions for resolution of issues along LAC in Western Sector in a constructive & forward looking manner: Ministry of Defence
— ANI (@ANI) July 18, 2022
बता दें कि दोनों देशों के बीच करीब 4 महीने के अंतराल के बाद वार्ता का दौर फिर शुरू हुआ है. वार्ता में भारतीय पक्ष ने सीमा पर अप्रैल, 2020 में सैन्य झड़प आरंभ होने से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग की. चुशूल मोल्दो प्वाइंट के भारतीय इलाके में रविवार सुबह 9:30 बजे वार्ता आरंभ हुई. उम्मीद जताई जा रही थी कि इस वार्ता से हॉट स्प्रिंग क्षेत्र के पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर सैन्य तैनाती घटाने की दिशा में प्रगति हो सकती है.