India-China Standoff: ड्रैगन के साथ जारी तनाव के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, चीनी बॉर्डर से जोड़ने वाले सभी राजमार्ग होंगे 10 मीटर चौड़े
India-China Standoff: पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ पिछले 6 महिनों से जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मोदी सरकार ने चीन बॉर्डर से जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने का फैसला किया है.
India-China Standoff: पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ पिछले 6 महिनों से जारी तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. मोदी सरकार ने चीन बॉर्डर से जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को चौड़ा करने का फैसला किया है. सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को 10 मीटर चौड़ा किया जायेगा. बता दें कि राजमार्ग मंत्रालय ने अपने पुराने सर्कुलर को संशोधित करते हुए ये फैसला किया है.
बता दें कि सरकार के इस फैसले में जम्मू, कश्मीर, लेह-लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, सिक्कम सहित दूसरे पहाड़ी क्षेत्रों की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं शामिल हैं. गौरतलब है कि वर्तमान में बॉर्डर तक पहुंचने वाले दो लेन राष्ट्रीय राजमार्ग 5.5 मीटर चौड़े बनाए जा रहे हैं.वहीं मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पहाड़ी इलाकों में सड़कें, जो चीन की सीमा के लिए फीडर सड़कों के रूप में काम करते हैं या राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए रणनीतिक महत्व रखते हैं.
वहीं बता दें कि कुछ दिनों तीनों सेनाओं को लड़ाई के लिए जरूरी हथियार और गोला बारूद को लेकर बड़ी पॉवर दी गयी है. सुरक्षाबलों को अब 15 दिनों के युद्ध के लिए हथियारों और गोला-बारूद का स्टॉक तैयार करने का अधिकार दिया गया है.गौरतलब है की भारत चीन सीमा विवाद के छह महीने हो चुके हैं. पर अभी तक बातचीत से कोई हल नहीं निकल पाया है.