India-China Standoff: पिछले 8 महीनों से पूर्वी लद्दाख सीमा पर भारत का चीन के साथ गतिरोध जारी है. चीन अपने नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार उकसावे की गतिविधि कर रहा है. भारत और चीन के साथ कई स्तरों पर जारी बातचीत का फिलहाल कोई समझौता नहीं निकला है. वहीं शुक्रवार को लद्दाख के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal) ने पड़ोसी मुल्क पर जमकर हमला बोला है.
Till Modi Ji, Amit Shah Ji are in central govt & Rajnath Ji is Defence Min,people of India don't need to worry.With steps taken by govt in border areas,whether it is Ladakh or Arunachal Pradesh,not even an inch of land can be invaded by outsiders:Ladakh MP Jamyang Tsering Namgyal pic.twitter.com/2cN32I2zFf
— ANI (@ANI) December 25, 2020
जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि पड़ोसी देशों की ड्रामेबाजी हम सदियों से देख रहे हैं. पहले जितनी सरकारें आईं और बॉर्डर पर जो चहल-पहल हुई उससे लद्दाख वाले असुरक्षित महसूस करते थे. लेकिन आज मोदी जी के काल में वहां बॉर्डर के निवासी सुरक्षित महसूस करते हैं. लद्दाख सांसद ने आगे कहा कि जब तक केंद्र में मोदी जी हैं और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं तब तक किसी भी देशवासी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम एक इंच जमीन भी बाहर वालों के हाथ में नहीं जाने देंगे.
Also Read: मोदी सरकार आज पेश करेगी NDA का रिपोर्ट कार्ड, पिछले 6 सालों में हुए सुधारों के बारे में देगी जानकारी
वहीं किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग किसानों को लेकर बहुत राजनीति करते हैं,असल में वो किसान हैं क्या? हम सब किसान के साथ हैं लेकिन तथाकथित किसान आंदोलन को लेकर बहुत सारी शंकाएं हैं. किसान सम्मान निधि के रूप में भारत सरकार की किसानों को मदद को चुनाव और राजनीति की दृष्टि से देखना गलत है.