India China Tension : फिर होगी भारत-चीन के बीच बातचीत, बोले राजनाथ सिंह- एक इंच भी जमीन नहीं देंगे
India-China Face Off, LAC, Ladakh पूर्वी लद्दाख में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को लेकर भारत और चीन के बीच आठवें दौर की वार्ता 6 नवंबर को होने की उम्मीद है. Defence Minister Rajnath Singh पहले ही कह चुके हैं कि India, China के साथ लगती सीमा पर तनाव को खत्म करना चाहता है लेकिन Security Forces देश की भूमि का एक इंच भी किसी को छिनने नहीं देंगे.
पूर्वी लद्दाख (LAC, Ladakh) में सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया को लेकर भारत और चीन (India-China Face Off) के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता 6 नवंबर को होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) पहले ही कह चुके हैं कि भारत, चीन (India-China tension) के साथ लगती सीमा पर तनाव को खत्म करना और शांति बहाल करना चाहता है लेकिन भारत के सशस्त्र बल (Security Forces) देश की भूमि का एक इंच भी किसी को छिनने नहीं देंगे.
आधिकारिक सूत्रों ने भारत और चीन के बीच आठवें दौर की बातचीत की जानकारी दी है. इससे पहले सातवें दौर की सैन्य वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी जिसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला था. एक सूत्र ने बताया कि आठवें दौर की सैन्य वार्ता शुक्रवार को होने की उम्मीद है.
लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन करेंगे अगुवाई : दोनों पक्षों के बीच इस साल मई में गतिरोध के हालात बने थे. काफी ऊंचाई वाले क्षेत्र में सर्दियों के दौरान तापमान शून्य से 25 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चला जाता है. आठवें दौर की सैन्य वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई लेफ्टिनेंट जनरल पी जी के मेनन करेंगे जो हाल में लेह की 14वीं कोर के कमांडर नियुक्त किये गये हैं.
Also Read: PIB Fact Check : चीन ने भारत में अस्थमा और नेत्र रोग फैलाने के लिए दिवाली को बनाया बहाना?
पहले भी हुई है बातचीत : यदि आपको याद हो तो पिछले दौर की बातचीत के बाद दोनों देशों की सेनाओं की ओर से जारी किए गए संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा गया था कि दोनों पक्षों ने सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों से संवाद कायम रखने पर सहमति जताई हैं ताकि गतिरोध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कोई साझा स्वीकार्य समाधान निकालने का काम किया जा सके. सैन्य वार्ता के छठे चरण की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने कुछ फैसलों की घोषणा की थी. इसके तहत अग्रिम मोर्चे पर और सैनिकों को नहीं भेजने, एकतरफा तरीके से जमीनी हालात बदलने से परहेज करने और हालात को जटिल बनाने वाली किसी भी कार्रवाई से परहेज की बात की गयी थी.
एक इंच भी किसी को छिनने नहीं देंगे : रक्षा मंत्री ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सुकना में स्थित भारतीय सेना के 33 कोर के मुख्यालय में दशहरा के मौके पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने शस्त्र पूजा के बाद कहा था कि चीन के साथ लगती सीमा पर तनाव को खत्म करना और शांति बहाल भारत करना चाहता है लेकिन भारत के सशस्त्र बल देश की भूमि का एक इंच भी किसी को छिनने नहीं देंगे.
Posted By : Amitabh Kumar