India China Tension : ‘अरुणाचल प्रदेश की हकीकत नहीं बदलेगी, चाहे कुछ भी कर लो’, चीन पर भड़के केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू
India China Tension : जहां भारत और चीन के बीच सीमा के इलाकों में तनाव जारी है. वहीं दूसरी ओर भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों पर भारत भड़क गया है. जानें पूरा मामला
India China Tension : चीन अपनी हरकत बंद नहीं कर रहा है और भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश को लेकर लगातार कुछ न कुछ बयान दे रहा है. चीन की इस हरकत का जवाब भारत की ओर से दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न अंग है. अरुणाचल प्रदेश के अंदर 30 स्थानों को चीन द्वारा अवैध रूप से नामित किया गया है जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं. चीन की ओर से बेबुनियाद दावे किये जाते रहे हैं.
आगे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा कि चीन के दावों से जमीनी हकीकत और ‘ऐतिहासिक तथ्य’ नहीं बदलने वाले हैं. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. सभी मानकों और परिभाषाओं के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के लोग परम देशभक्त हैं और भारत के प्रति उनकी ठोस निष्ठा है. इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी चीन की इस हरकत की निंदा की है.
क्या है मामला
दरअसल, पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश पर चीन ने अपना दावा पेश किया था. इसके बाद बीजिंग ने भारतीय अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों के 30 नये नामों की चौथी सूची जारी की है जिसकी भारत में कड़ी निंदा की जा रही है. चीन की सरकारी ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने जानकारी दी कि चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने ‘जंगनान’ में मानकीकृत भौगोलिक नामों की चौथी सूची जारी करने का काम किया है. आपको बता दें कि चीन अरुणाचल प्रदेश को ‘जंगनान’ कहता है. पड़ोसी देश दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में अरुणाचल प्रदेश पर अपना दावा पेश करता है.
Read Also : चीन ने अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए 30 नाम किए जारी
चीन की निंदा कांग्रेस ने की
मामले पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि चीन के द्वारा अरुणाचल प्रदेश के स्थानों का नाम बदलने की कवायद को भारत खारिज करता रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि जब चीन उकसावे की कार्रवाई करता है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कच्चातिवु पर झूठे विमर्श की शरण लेने का प्रयास करते हैं. उन्होंने आगे लिखा कि चीन के विभिन्न देशों के क्षेत्रों पर दावा करने की आदत है. भारत के लोग चीन की इन बेतुकी हरकत की निंदा करते हैं.