India China Tension: लद्दाख पर रक्षा मंत्री की हाई लेवल मीटिंग, एनएसए डोभाल, जनरल रावत और सेना प्रमुख हुए शामिल

India China Tension: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत और 3 सेवा प्रमुखों के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2020 6:46 PM

India China Tension: लद्दाख में चीन के साथ बढ़ते तनाव को लेकर भारत सरकार सतर्क है. चीन को उसी की भाषा में जवाब देने के लिए भारत सरकार और सेना ऱणनीति बना रही है. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत और 3 सेवा प्रमुखों के साथ एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की. इस बैठक में रक्षा मंत्री ने लद्दाख और अन्य क्षेत्रों में एलएसी पर स्थिति पर भी चर्चा की गयी.

India China Tension: बता दें कि चीनी सैनिक फिंगर एरिया में तीन महीने से ज्यादा समय से मौजूद हैं और बंकर निर्माण करने के साथ अपनी स्थिति भी मजबूत कर रहे हैं. वहीं लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत-चीन में तनाव की स्थिति जारी है. कई स्तर की वार्ता के बाद चीनी सेना ने कुछ क्षेत्रों को खाली कर दिया मगर देपसांग और पैंगोग इलाके में चीनी सेना पीछे हटने के नाम नहीं ले रही है. इस बीच, अमेरिका ने भारत के बेहद करीब वाले इलाके में अपने घातक परमाणु बमवर्षक विमान तैनात कर दिए हैं.

वहीं खबरों के अनुसार राफेल से घबराये चीन ने लद्दाख से 200 मील दूर स्थित अपने होटन एयरबेस पर अपने सबसे आधुनिक चेंगदू जे-20 स्टील्थ फाइटर जेट तैनात कर दिये हैं. सेटेलाइट इमेज में चीन के होटन एयरबेस बेस पर दो जे-20 फाइटर जेट की तैनाती देखा गया है. इससे पहले इन फाइटर जेट को इस एयरबेस पर पहले नहीं देखा गया था.

बता दें कि 15 जून को लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति बिगड़ गई थी, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. चीनी पक्ष के सैनिक भी हताहत हुए थे लेकिन इस बारे में चीन द्वारा अब तक कोई ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया है. अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के 35 सैनिक हताहत हुए थे.

Next Article

Exit mobile version