देश के उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर लेकिन संवेदनशील, चीन के साथ तनाव के बीच बोले सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे
भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव जारी है. इस बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हालात की जानकारी दी है. जानें उन्होंने क्या कहा
चीन के साथ सीमा पर जारी विवाद के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि देश के उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर लेकिन संवेदनशील बने हुए हैं. पूर्वी लद्दाख विवाद पर सेना प्रमुख ने कहा कि हम सैन्य, राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी रखे हुए हैं. हमारी अभियानगत तैयारियां उच्च स्तर की हैं. पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हालात पर सेना प्रमुख जनरल पांडे के इस बयान से भारत की तैयारी की झलक मिलती है.
#WATCH | Delhi: COAS General Manoj Pande says, "…Situation on the northern border is stable but sensitive. We continue to talk to find a solution to address and balance issues between the two sides. Operational preparedness is very high, and deployment is both- robust, and… pic.twitter.com/q44p7RrJfW
— ANI (@ANI) January 11, 2024
Also Read: LAC Standoff: कहां चीन कर रहा है अवैध निर्माण? बढ़ी भारत और भूटान की टेंशन
एलओसी पर संघर्ष विराम की सहमति बनी हुई है: जनरल मनोज पांडे
जनरल मनोज पांडे ने कहा कि उत्तरी सीमा पर स्थिति स्थिर लेकिन संवेदनशील है. हम दोनों पक्षों के बीच मुद्दों के समाधान और संतुलन के लिए बातचीत जारी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक जम्मृ-कश्मीर में हालात का सवाल है, एलओसी पर संघर्ष विराम की सहमति बनी हुई है. भले ही घुसपैठ के प्रयास किये जा रहे हैं, जिसे हम विफल करते जा रहे हैं. हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए ड्रोन के उपयोग को रोकने के लिए हमारे पास टेक्नोलॉजी मौजूद है. राजौरी पुंछ के क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है.
#WATCH | Delhi: COAS General Manoj Pande says, "As far as the situation in JK is concerned, the ceasefire understanding along the LoC continues to hold. Even though we see infiltration attempts, which we have been able to thwart… We have a strong anti-drone mechanism in place… pic.twitter.com/5LKuE8uvZi
— ANI (@ANI) January 11, 2024
जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में हिंसा में काफी गिरावट
पूर्वी लद्दाख पर सेना प्रमुख जनरल पांडे ने कहा कि हमारे पास किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त रक्षा बल हैं. जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के भीतरी इलाकों में हिंसा में काफी गिरावट आई है. सेना प्रमुख ने सीमा पार आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे को सहयोग मिलना जारी है.
साल 2024 भारतीय सेना के लिए टेक्नोलॉजी अपनाने का साल
जनरल मनोज पांडे ने कहा कि सुरक्षा बल के समग्र आधुनिकीकरण के तहत साल 2024 भारतीय सेना के लिए टेक्नोलॉजी अपनाने का साल होगा.