Loading election data...

India-China Tension: भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आयी चीन की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

India-China Tension: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद में बयान दिया जिसके कुछ देर के बाद भारत और चीन के सैनिकों के बीच तवांग सेक्टर में हुई झड़प पर चीन की पहली प्रतिक्रिया आयी. जानें मामले में क्या है ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | December 13, 2022 2:02 PM

India-China Tension : भारत और चीन के सैनिकों के बीच तवांग सेक्टर में झड़प हुई जिसके बाद चीन की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. भारत के पड़ोसी मुल्क चीन ने कहा है कि सीमा पर स्थिति नियंत्रित है. चीन के बयान से पहले संसद में जोरदार हंगामा हुआ. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को संसद को बताया कि चीन के सैनिकों ने नौ दिसंबर को तवांग सेक्टर में यांग्त्से क्षेत्र में यथास्थिति बदलने का एकतरफा प्रयास किया जिसका भारत के जवानों ने दृढ़ता से जवाब दिया और उन्हें लौटने के लिए मजबूर किया.

रक्षा मंत्री ने बताया कि इस झड़प में किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है और इस तरह की कार्रवाई के लिये मना किया गया है. अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के मुद्दे पर पहले लोकसभा एवं बाद में राज्यसभा में दिये बयान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से ये बात कही गयी.

Also Read: India-China Tension: भारत-चीन के बीच झड़प की गूंज संसद में, लोकसभा में जोरदार हंगामा

राज्यसभा में कांग्रेस एवं विपक्ष के कई सदस्य रक्षा मंत्री के बयान के बाद स्पष्टीकरण की मांग कर रहे थे. लेकिन आसन से अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्होंने सदन से वाकआउट किया. इसी बात को लेकर लोकसभा में भी कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से बर्हिगमन किया.

दोनों ओर के जवान को आयी चोट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि नौ दिसंबर 2022 को चीनी सैनिकों ने तवांग सेक्टर के यांग्त्से क्षेत्र में वास्तवित नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने का प्रयास किया. चीन के इस प्रयास का हमारी सेना ने दृढ़ता के साथ सामना किया. इस झड़प में हाथापाई हुई. भारतीय सेना ने बहादुरी से चीनी सैनिकों को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी चौकी पर वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया. इस झड़प में दोनों ओर के कुछ सैनिकों को चोट आईं.

भारत के किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि मैं इस सदन को यह बताना चाहता हूं, कि हमारे किसी भी सैनिक की मृत्यु नहीं हुई है, और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ है. भारतीय सैन्य कमांडरों के समय पर हस्तक्षेप करने के कारण चीनी सैनिक अपने स्थान पर वापस चले गये. इस घटना के पश्चात क्षेत्र के स्थानीय कमांडर ने 11 दिसम्बर 2022 को अपने चीनी समकक्ष के साथ स्थापित व्यवस्था के तहत एक फ्लैग मीटिंग की और इस घटना पर चर्चा की. चीनी पक्ष को इस तरह की कार्रवाई के लिये मना किया गया है और सीमा पर शांति बनाये रखने के लिये कहा गया है. इस मुद्दे को चीनी पक्ष के साथ कूटनीतिक स्तर पर भी उठाया गया है.

उपसभापति हरिवंश ने क्या कहा

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि हमारी सेनाएं पूरी मुस्तैदी एवं ताकत के साथ सीमा पर तैनात हैं और उनके शौर्य एवं वीरता पर पूरे सदन को, हम सभी को भरोसा है. उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील विषय है और रक्षा मंत्री ने अपने बयान में बताया कि सरकार इस विषय को पूरी गंभीरता से ले रही है और आवश्यक कदम उठा रही है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version