33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भारत में कोरोना के मामले 14 लाख के पार , एक दिन में 49,931 नये मामले

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर सोमवार को 14,35,453 हो गए इनमें से 9,17,567 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर सोमवार को 14,35,453 हो गए इनमें से 9,17,567 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 708 और लोगों की जान जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 32,771 हो गई है वहीं, 4,85,114 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है और 9,17,567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि एक मरीज देश से बाहर चला गया है आंकड़ों के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर अभी 63.92 प्रतिशत है.

Also Read: Covid-19: अमेरिका-ब्राजील से भी ज्यादा भारत में संक्रमण की रफ्तार, मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा

कुल पुष्ट मामलों में देश में संक्रमित पाए गए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के 45,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जुलाई तक कुल 1,68,06,803 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से एक दिन में सर्वाधिक 5,15,472 लोगों की जांच रविवार को ही की गई.

आंकड़ों के अनुसार जिन 708 लोगों की जान गई उनमें से सबसे अधिक 267 लोग महाराष्ट्र के हैं इसके बाद तमिलनाडु में 85, कर्नाटक में 82, आंध्र प्रदेश में 56, पश्चिम बंगाल में 40, उत्तर प्रदेश में 39, गुजरात में 26, दिल्ली में 21, पंजाब में 15, मध्य प्रदेश में 12, बिहार तथा ओडिशा में 10-10 , राजस्थान तथा तेलंगाना में आठ-आठ, जम्मू-कश्मीर में सात, छत्तीसगढ़ में चार, हरियाणा तथा झारखंड में तीन-तीन, असम, त्रिपुरा, गोवा, पुडुचेरी तथा केरल में दो-दो और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की जान गई.

कोविड-19 से अभी तक 32,771 मरीजों की मौत के मामलों में महाराष्ट्र में सबसे अधिक 13,656 लोगों ने जान गंवाई है इसके बाद दिल्ली में 3,827 तमिलनाडु में 3,494, गुजरात में 2,326 , कर्नाटक में 1,878, उत्तर प्रदेश में 1,426, पश्चिम बंगाल में 1,372 , आंध्र प्रदेश में 1,041, मध्य प्रदेश में 811, राजस्थान में 621 और तेलंगाना में 463 लोगों की मौत हुई हरियाणा में कोविड-19 से 392, जम्मू कश्मीर में 312.

पंजाब में 306, बिहार में 244, ओडिशा में 140, झारखंड में 85, असम में 79, उत्तराखंड में 63 और केरल में 61 लोगों ने जान गंवाई स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महामारी से छत्तीसगढ़ में 43, पुडुचेरी में 40, गोवा में 35, चंडीगढ़ में 13, त्रिपुरा में 13, हिमाचल प्रदेश में 12, मेघालय में पांच, लद्दाख में चार, अरुणाचल प्रदेश में तीन और दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव, लद्दाख में दो-दो व्यक्ति की मौत हुई उसने बताया कि मृतकों में से 70 प्रतिशत लोगों को पहले से ही अन्य बीमारियां भी थीं .

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 3,75,799 मामले सामने आए हैं इसके बाद तमिलनाडु में 2,13,723 , दिल्ली में 1,30,606, आंध्र प्रदेश में 96,298, कर्नाटक में 96,141 ,उत्तर प्रदेश में 66,988, पश्चिम बंगाल में 58,718 ,गुजरात में 55,822 और तेलंगाना में 54,059 मामले सामने आए हैं बिहार में 39,176 ,राजस्थान में 35,909 , असम में 32,228 , हरियाणा में 31,332 और मध्य प्रदेश में 27,800 लोग संक्रमित पाए गए हैं ओडिशा में संक्रमण के मामले बढ़कर 25,389.

जम्मू-कश्मीर में 17,920 हो गए केरल में अब तक संक्रमण के 19,025 जबकि पंजाब में 13,218 मामले सामने आए हैं झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,275, छत्तीसगढ़ में 7,450, उत्तराखंड में 6,104, गोवा में 4,861, त्रिपुरा में 3,900 , पुडुचेरी में 2,786, मणिपुर में 2,235, हिमाचल प्रदेश में 2,176 और लद्दाख में 1,285 मरीज हैं.

नगालैंड में संक्रमण के 1,339 , अरुणाचल प्रदेश में 1,158, चंडीगढ़ में 887 और दादरा नगर हवेली तथा दमन और दीव में 914 मामले सामने आए हैं मेघालय में 702, सिक्किम में 545, मिजोरम में 361 और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 324 लोग संक्रमित मिले हैं मंत्रालय ने कहा, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है ”

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel