13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या 20,88,611 के पार अबतक 42,518 की मौत, पढ़ें आपके राज्य की क्या है स्थिति

भारत में कोविड-19 के एक दिन में 61,537 नये मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई है जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 42,518 हो गई है . स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस के 14,27,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं . स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है.

नयी दिल्ली : भारत में कोविड-19 के एक दिन में 61,537 नये मामले आने के साथ ही शनिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई है जबकि 933 और लोगों के दम तोड़ने से मृतकों की संख्या 42,518 हो गई है . स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, अब तक कोरोना वायरस के 14,27,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं . स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है.

उसने बताया कि देश में अब भी 6,19,088 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 29.64 प्रतिशत है. एक दिन में वैश्विक महामारी के 61,537 नए मामले आने से संक्रमण के मामले 20,88,611 पर पहुंच गए हैं. यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, शुक्रवार को 5,98,778 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 2,33,87,171 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है.

मौत के 933 नये मामलों में, 300 महाराष्ट्र से, 119 तमिलनाडु से, 101 कर्नाटक से, आंध्र प्रदेश से 89, उत्तर प्रदेश से 63, पश्चिम बंगाल से 52, दिल्ली से 23, पंजाब और गुजरात से 22-22, मध्य प्रदेश से 16, उत्तराखंड और तेलंगाना से 14-14, जम्मू-कश्मीर से 13, ओडिशा से 12, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से 10-10 लोगों की मौत हुई है.

इसके अलावा नौ मौत हरियाणा में जबकि बिहार, असम और झारखंड में छह-छह, केरल और पुडुचेरी में पांच-पांच, गोवा में चार, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में तीन जबकि नगालैंड और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. अब तक हुए कुल 42,518 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 17,092 मौत हुई है. इसके बाद तमिलनाडु में 4,690, दिल्ली में 4,082, कर्नाटक में 2,998, गुजरात में 2,605, उत्तर प्रदेश में 1,981, पश्चिम बंगाल में 1,954, आंध्र प्रदेश में 1,842 और मध्य प्रदेश में 962 मौत हुई है. अब तक राजस्थान में कोविड-19 से 767 लोगों की मौत हुई है.

इसके बाद तेलंगाना में 615, पंजाब में 539, हरियाणा में 467, जम्मू-कश्मीर में 449, बिहार में 369, ओडिशा में 247, झारखंड में 151, असम में 132, उत्तराखंड में 112 और केरल में 102 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 87 लोगों की मौत हुई है जबकि पुडुचेरी में 75, गोवा में 70, त्रिपुरा में 37, चंडीगढ़ में 23, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 19, हिमाचल प्रदेश में 14, लद्दाख में नौ और मणिपुर में 10, नगालैंड में सात, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य बीमारियों के चलते हुई हैं.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें