Coronavirus in India: कोरोना के एक्टिव केस में लगातार बड़ी गिरावट, रिकवरी रेट में भी जबरदस्त सुधार, देखें कोरोना इंफोग्राफिक्स
Coronavirus in India, Unlock 5.0 Guidelines: गृह मंत्रालय के द्वारा अनलॉक 5 के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा कर दी है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
Coronavirus in India, Unlock 5.0 Guidelines: कोरोना के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बाद देश 1 अक्टूबर से अनलॉक के पांचवें चरण में प्रवेश करने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा अनलॉक 5 के लिए दिशानिर्देशों की घोषणा कर दी है. वहीं भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमितों और इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या के बीच का फासला कम होता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 62 लाख के पार पहुंच चुकी है तो वहीं इस बिमारी से 51 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं.
ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80,472 नए मामले सामने आए और 1,179 मौतें हुईं. देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,25,764 हो गई है जिसमें 9,40,441 सक्रिय मामले, 51,87,826 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 97,497 मौतें शामिल हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80,472 नए मामले सामने आए वहीं संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या भी 51,87,825 हो गई है, जिससे स्वस्थ होने की दर 83.33 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
भारत में पिछले 24 घंटे में और 1,179 मौतें हुईं. देश में 9,40,441 सक्रिय मामले वहीं अब तक 97,497 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हुई हैं. देश में कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.57 प्रतिशत है
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 80,472 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 62 लाख से अधिक हो गई. वहीं अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15 फीसदी के करीब पहुंच गई है.