नयी दिल्ली : दुनियाभर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 80 लाख के करीब पहुंच गई है. दुनिया शीर्ष दस देशों में ही कोरोनावायरस के 50 लाख मरीज सामने आये हैं. हालांकि राहत की बात यह कि अब तक दुनियाभर में इस वायरस से तकरीबन 42 लाख मरीज ठीक होकर वापस लौट चुके हैं. बात भारत की करें तो रिकवरीरेट में भारत दुनिया के टॉप टेन देशों में चौथे स्थान पर है.
वर्ल्डमीटर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया भर में रिकवरी रेट के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है. भारत में रिकवरी रेट 52 फीसदी से अधिक हो गई है. भारत से ऊपर टॉप टेन देशों में जर्मनी, ईरान और रूस है. रिपोर्ट के अनुसार जर्मनी में जहां रिकवरी रेट 91 फीसदी है, वहीं ईरान में रिकवरी रेट 70 फीसदी से अधिक है, जबकि रूस में यह आंकड़ा 53 फीसदी के करीब है.
अमेरिका में 40 फीसदी– अमेरिका में कोरोना वायरस मरीजों की रिकवरी रेट भारत से बहुत कम है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका मेंकोरोना से रिकवरी रेट 40 फीसदी से अधिक है. वहीं ब्राजील में रिकवरी रेट 50 फीसदी के आसपास है. हालांकि ब्राजील ने कुछ दिन पहले ही कोरोना को लेकर अपना डेटा डिलीट कर दिया था.
10 लाख पर ये है संख्या– फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर 10 लाख की जनसंख्या पर कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 208 है, जबकि दुनिया में यह संख्या 955.3 है. वहीं भारत में हर 10 लाख पर मौत की संख्या 6 है, जबकि दुनिया में हर 10 लाख पर 53.6 की लोगों की मौत हुई है.
Also Read: भारत में नहीं हो रहा कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन, रिकवरी रेट बढ़कर 49.21% : ICMR
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के कोविड-19 पॉजिटिव केस 3 लाख 40 हजार से अधिक हो गई है. अभी तक कोरोना वायरस के चलते 9900 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में कोरोना से 1 लाख 80 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अभी सक्रिय मामले 1लाख हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 10 हजार से अधिक केस सामने आया है.
मृत्यु दर सबसे कम- इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया, भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में एक और राहत देने वाली खबर है कि यहां मृत्यु दर अन्य देशों की तुलना में काफी कम है. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 2.3 फीसदी है.
Posted By : Avinish Kumar Mishra