India Corona Virus Update: भारत में लगातार कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली, पंजाब और दूसरे जगहों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों की मौत का सिलसिला भी लगातार जारी है. कोरोना संकट से निजात दिलाने, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के मकसद से शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हाई-लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. पीएम मोदी ने मीटिंग में ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर जानकारी ली.
Also Read: Coronavirus Deaths : कोरोना सुनामी की ओर बढ़ रहा भारत ? रोज होगी 5000 से ज्यादा मौत
पीएम मोदी ने निर्देश दिया कि ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में तुरंत कदम उठाने जरूरी हैं. घरों और अस्पतालों में इलाजरत मरीजों के लिए भी मेडिकल किट सुलभ बनाई जाए. इससे कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज कराने वालों को काफी मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों और विभागों को साथ में मिलकर काम करने की हिदायत दी, ताकि जरूरत के वक्त कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को तत्काल मदद दी जा सके.
PM Modi chaired a meeting to review steps taken to boost oxygen availability in the country. He emphasised that there was an immediate need to augment the supply of medical-grade oxygen as well as equipment required for patient care both at home and in hospitals: Govt of India pic.twitter.com/DUtIQDj7sy
— ANI (@ANI) April 24, 2021
पीएम मोदी की हाई-लेवल मीटिंग की खास बात यह रही कि ऑक्सीजन और उससे संबंधित उपकरणों पर तीन महीने तक के लिए कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस हटा लिया गया है. पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन और उससे संबंधित उपकरणों को तीन महीने तक के लिए कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस से मुक्त रखा जाए. पीएम नरेंद्र मोदी ने रेवन्यू डिपार्टमेंट से ऑक्सीजन और उससे जुड़े उपकरणों को तुरंत कस्टम क्लीयरेंस देने का भी निर्देश दिया है.
Also Read: Oxygen Cylinder Crisis : जल्द खत्म होगी टेंशन, जर्मनी से भारत आ रहे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट
कोरोना संकट के बीच भारत के कई राज्यों में मरीज ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 25 मरीजों की मौत की खबर भी आई. जबकि, महाराज अग्रसेन और कई दूसरे हॉस्पीटल ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर हाईकोर्ट तक पहुंच गए. इन सबसे बीच कोरोना संकट से बिगड़ते हालात को लेकर पीएम मोदी ने बैठक की और ऑक्सीजन से जुड़ी दिक्कतों को तत्काल खत्म करने के निर्देश भी दिए.