13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविशील्ड वैक्सीन लेनेवाले ध्यान दें, अब दूसरी डोज के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार! जानें लेटेस्ट अपडेट

Corona Vaccine News एनटीएजीआई ने कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच के गैप को कम करने की सिफारिश की है. बताया गया है कि एनटीएजीआई ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज के 8-16 हफ्तों बाद दूसरी डोज लगाने के फॉर्मूले को मंजूरी दी है.

Corona Vaccination India News भारत में वैक्सीनेशन के नियम तय करने के लिए सरकार की ओर से गठित टास्क फोर्स एनटीएजीआई (NTAGI) ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield Vaccine) की दोनों डोज के बीच के गैप को कम करने की सिफारिश की है. बताया गया है कि एनटीएजीआई ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज के 8-16 हफ्तों बाद दूसरी डोज लगाने के फॉर्मूले को मंजूरी दी है. बता दें कि इस वक्त कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज के बीच गैप 12-16 सप्ताह है.

कोवैक्सिन की दो डोज के बीच की समयावधि में बदलाव को लेकर कोई सुझाव नहीं

गौरतलब हो कि एनटीएजीआई (National Technical Advisory Group on Immunisation) ने अब तक भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की दो डोज के बीच की समयावधि में बदलाव को लेकर कोई सुझाव नहीं दिया है. इसके तरह वैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिन के बाद दी जाती है. फिलहाल कोविशील्ड पर एनटीएजीआई की तरफ से जो प्रस्ताव दिया गया है, उसे लागू किया जाना बाकी है.

वैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर दिया गया प्रस्ताव

मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्र के मुताबिक, सलाहकार समूह का प्रस्ताव वैश्विक स्तर पर हुई कुछ हालिया वैज्ञानिक अध्ययन के आधार पर दिया गया है. इसके तहत कोविशील्ड की दूसरी डोज जब 8 हफ्तों बाद दी जाती है, तो इससे पैदा होने वाली एंटीबॉडीज की प्रतिक्रिया बिल्कुल वैसी ही होती है, जैसी 12 से 16 हफ्तों के बीच दूसरी डोज देने के बाद मिलती है. सरकार ने 13 मई 2021 को एनटीएजीआई की सिफारिशों के आधार पर कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच के अंतर को 6-8 सप्ताह से बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया था.

Also Read: मणिपुरः दूसरी बार CM बनेंगे एन बीरेन सिंह, BJP विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए नेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें