24 घंटे में कोरोना से मरने की रफ्तार दो गुनी हुई, अबतक 239 की मौत

देश में Coronavirus के चलते death का आंकड़ा शनिवार को 239 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की जान चली गई है. जो कि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. वहीं संक्रमितों मरीजों की संख्या 7,477 पर पहुंच चुकी है.

By AvinishKumar Mishra | April 11, 2020 12:22 PM
an image

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के चलते मृतकों का आंकड़ा शनिवार को 239 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 40 लोगों की जान चली गई है. जो कि अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. वहीं संक्रमितों मरीजों की संख्या 7,477 पर पहुंच चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब भी 6,565 लोग संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 642 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और एक व्यक्ति विदेश चला गया है. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार शाम से अब तक 33 लोगों की मौत हुई है. इनमें 17 मौत मध्य प्रदेश में, 13 महाराष्ट्र में, दो गुजरात में और एक असम में हुई है.

कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा 110 मौत महाराष्ट्र में हुई है. इसके बाद मध्य प्रदेश में 33, गुजरात में 19 और दिल्ली में 13 लोगों की मौत हुई है. पंजाब में 11 मौत जबकि तमिलनाडु में आठ और तेलंगाना में सात लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में छह-छह लोगों की मौत जबकि पश्चिम बंगाल में पांच लोगों की मौत हुई है.

Also Read: COVID-19: देश में तेज हो रही कोरोना की रफ्तार, अबतक 7447 केस, कहां कितने, देखें पूरी सूची

जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश में जहां चार-चार मौत हुई है वहीं हरियाणा और राजस्थान में तीन-तीन लोगों ने वायरस के कारण अपनी जान गंवाई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केरल में दो लोगों की मौत हुई है. बिहार, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, झारखंड और असम प्रत्येक से एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है. कुल 7,447 संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. मृतकों का आंकड़ा शुक्रवार की शाम तक 206 था.

मरीजों के मामले में महाराष्ट्र शीर्ष पर– मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे अधिक 1,574 मामले महाराष्ट्र से आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु से 911 और दिल्ली से 903 मामले सामने आए. राजस्थान में मामले बढ़कर 553 हो गए जबकि तेलंगाना में 473, मध्य प्रदेश में 435 और उत्तर प्रदेश में 431 मामले दर्ज किए गए. केरल में 364 और आंध्र प्रदेश में 363 मामले सामने आए. गुजरात में अब तक 432 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Exit mobile version