भारतीय दवा नियामक संस्था (Indian drug regulatory body) ने डॉ रेड्डीज को भारत में स्पूतनिक लाइट के तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से आयी है.
Indian drug regulatory body has denied permission to Dr Reddy’s to conduct phase 3 trials for Sputnik light in India: Sources#COVID19 pic.twitter.com/7O5vgiHL8D
— ANI (@ANI) July 1, 2021
गौरतलब है कि स्पूतनिक वी वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी गयी है और इसका डोज देश में दिया जाना शुरू भी हो गया है. लेकिन स्पूतनिक लाइट जोकि एक सिंगल डोज वैक्सीन है उसे देश में तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल की अनुमति नहीं मिेली है.
हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी डॉ रेड्डीज ने एक बयान में कहा कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने उसे रूस में हुए स्पतूनिक वी के तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण से संबंधित दस्तावेज सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी के पास जमा करने को कहा है ताकि उसे स्पूतनिक लाइट के मार्केटिंग का अधिकार भी दिया जा सके.
Posted By : Rajneesh Anand