India’s Export: भारत के निर्यात में आया उछाल, 20.55 फीसदी से बढ़कर 38 अरब डॉलर के पार पहुंचा

देश का वस्तुओं का निर्यात इस साल मई में 20.55 प्रतिशत बढ़कर 38.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जबकि व्यापार घाटा भी उछलकर रिकॉर्ड 24.29 अरब डॉलर हो गया. बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी सामने मिली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2022 4:45 PM

भारत के निर्यात (India’s Export) में प्रति माह उछाल देखने को मिल रहा है. देश का वस्तुओं का निर्यात इस साल मई में 20.55 प्रतिशत बढ़कर 38.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया. जबकि व्यापार घाटा भी उछलकर रिकॉर्ड 24.29 अरब डॉलर हो गया. बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार मई 2022 में आयात 62.83 प्रतिशत बढ़कर 63.22 अरब डॉलर रहा.

आप्रैल महीने में निर्यात का हाल 

आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में निर्यात करीब 25 प्रतिशत बढ़कर 78.72 अरब डॉलर पर पहुंच गया. आलोच्य अवधि (Period Under Review) में आयात 45.42 प्रतिशत बढ़कर 123.41 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष (Current Financial Year) के पहले दो महीनों में व्यापार घाटा बढ़कर 44.69 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 21.82 अरब डॉलर था. पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात इस साल मई में 102.72 प्रतिशत बढ़कर 19.2 अरब डॉलर पहुंच गया. कोयला, कोक और ब्रिकेट का आयात उछलकर 5.5 अरब डॉलर रहा जो मई, 2021 में दो अरब डॉलर था.

इन वस्तुओं के निर्यात में दिखा उछाल 

इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात आलोच्य महीने में 12.65 प्रतिशत बढ़कर 9.7 अरब डॉलर रहा जबकि पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात 60.87 प्रतिशत बढ़कर 8.54 अरब डॉलर रहा. रत्न एवं आभूषण निर्यात मई, 2022 में बढ़कर 3.22 अरब डॉलर रहा जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 2.96 अरब डॉलर था. रसायनों का निर्यात आलोच्य माह में 17.35 प्रतिशत बढ़कर 2.5 अरब डॉलर रहा. इसी प्रकार, दवा और सिलेसिलाये कपड़ों का निर्यात पिछले महीने क्रमश: 10.28 प्रतिशत और 27.85 प्रतिशत बढ़कर दो अरब डॉलर और 1.41 अरब डॉलर रहा.

काजू,कालीन और मसाले में दिखी गिरावट 

जिन क्षेत्रों के निर्यात वृद्धि में गिरावट रही, उसमें लौह अयस्क, काजू, हस्तशिल्प, प्लास्टिक, कालीन और मसाले शामिल हैं. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार, मई में सेवा आयात का अनुमानित मूल्य 14.43 अरब डॉलर रहा. यह पिछले साल इसी महीने में 9.95 अरब डॉलर के मुकाबले 45.01 प्रतिशत अधिक है. चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में सेवा आयात का मूल्य 28.48 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. यह पिछले साल 2021 के अप्रैल-मई में 19.57 अरब डॉलर के मुकाबले 45.52 प्रतिशत अधिक है.

Also Read: Indian Wheat Export: भारत ने रोका निर्यात तो दुनिया भर में गेहूं की हुई किल्‍लत, रोटी खाना हुआ महंगा

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version