भारत चीन झड़प में अमेरिका की नजर, जानें क्या कहा इस हिसंक झड़प पर

भारत चीन हिंसक झड़प में अमेरिका ने दिया यह बयान

By Agency | June 17, 2020 9:33 AM

अमेरिका पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है और उम्मीद करता है कि विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से हल कर लिया जाएगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हालात पर हम करीब से नजर रख रहे हैं. ”

उन्होंने कहा,‘‘भारतीय सेना ने कहा है कि उसके 20 सैनिक मारे गए हैं, हम उनके परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. ” प्रवक्ता ने कहा कि भारत और चीन दोनों ही देशों ने तनाव कम करने की इच्छा जताई है और अमेरिका वर्तमान हालात के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करता है. उन्होंने कहा,‘‘ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच दो जून 2020 को फोन पर हुई बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और चीन सीमा के हालात पर चर्चा की थी. ”

गौरतलब है कि सोमवार रात पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए. पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है.

गौरतलब है कि कल गलवानी घाटी में चीन और भारतीय सेना के बीच झड़प हो गई थी जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इस झड़प में 1 कमांडिग ऑफिसर भी शहीद हो गए थे. इस झड़प में चीन को भी खासा नुकसान हुआ है. सूत्रों के मुताबिक उनके भी 43 सैनिक मारे गए हैं. हांलाकि इस बात की पुष्टि दोनों पक्षों की तरफ से किसी ने नहीं की है. इससे पहले भी ये खबर आई थी कि टीन भारत के कुछ हिस्सों में फिंगर 4 तक पहुंच चुका है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version