IRCTC News: कोरोना के खिलाफ रेलवे ने ‘आइ एम डिस्को डांसर’ की तर्ज पर बनाया रैप सॉन्ग, आपने सुना क्या?

कोरोना वायरस(covid-19) के खिलाफ जंग में रेलवे(indian railway) भी दिन रात जुटा हुआ है. यात्री ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद अब मास्क, सैनिटाइजर, चिकित्सीय उपकरण भी बना रहा है. साथ ही रेलवे ने पुराने कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर रहा है. इसी बीच, रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गाना ट्वीट किया है जो खासा चर्चा में है.

By Utpal Kant | April 6, 2020 1:43 PM

Irctc news कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में रेलवे भी दिन रात जुटा हुआ है. यात्री ट्रेनों का संचालन बंद होने के बाद अब मास्क, सैनिटाइजर, चिकित्सीय उपकरण भी बना रहा है. साथ ही रेलवे ने पुराने कोचों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर रहा है. इसी बीच, रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गाना ट्वीट किया है जो खासा चर्चा में है. गाने के बोल ‘आइ एम अ डिस्को’ डांसर की तर्ज पर है. गाने के शब्दों में हिंदी और अंग्रेजी का इस्तेमाल किया गया है. म्यूजिक भी इसका लाउड है. गाने की मदद से रेलवे ने कोरोना से जंग के लिए कई सारी सूचनायें दी है. लॉकडाउन में गर में रहे रहे लोगों को मोटिवेट करने के लिए ये गाना जारी किया गया है. कई लोगों ने रेलवे के इस इनोवेटिव आयडिया को सराहा है. रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल @RailMinIndia से इस वीडियो को शेयर कर लिखा- कहो- तुम, कहो-हम, हम सब हम सब कोरोना से लड़ेंगे.

रेलवे ने तैयार किया PPE

रेलवे ने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) गारमेंट बनाने में ना केवल सफलता हासिल कर ली है बल्कि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन से इस मेडिकल इक्विपमेंट को स्वीकृति भी मिल गई है. पीपीई सुरक्षा उपकरण को रेलवे के जगादरी वर्कशॉप में तैयार किया गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही पीपीई सुरक्षा कवरऑल भारी संख्या में बनाया जाएगा। इसके अलावा रेलवे स्वास्थ्य देखभाल के लिए मास्क और सैनिटाइजर का भी बना रहा है. सभी रेलमंडल इस दिशा में कर रहे हैं.

रेलवे की ड्यूटी पर आने वाले सभी कर्मचारियों के साथ ही अनुबंधित श्रमिकों को भी मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रोडक्शन यूनिट्स में बड़े पैमाने पर पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) गारमेंट्स बनाने जा रही है. इसके दो नमूने ग्वालियर के डीआरडीओ लैब में जांच कराया गया, जो सफल हुआ है. कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टरों और पैरामेडिकल को वितरित किया जाएगा. उत्पादन इकाई में प्रति घंटे तीन सेट तैयार किया जाएगा. रेलवे अपने ट्विटर हैंडल से लगातार हर तरह की जानकारी अपडेट कर रहा है. फिर चाहे वो स्टेशनों को सेनेटाइज किया जा रहा हो या फिर कोई और काम . रेलवे हर अपडेट दे रहा है. रेलवे ने आज ही एक ट्वीट के जरिए अपने हजारों रेलकर्मियों को सलाम किया है और उनका हौसला अफजाई किया है.

Next Article

Exit mobile version