कोरोना से जंग: भारत में टेस्टिंग से ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 73.06 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण
Infection vs Vaccination: स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों बताते हैं कि भारत में कुल 54.02 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वैक्सीन की 65,27,175 डोज लोगों को दी गयी.
नयी दिल्ली: पूरी रणनीति के साथ भारत कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ रहा है. भारत में एक दिन में जितनी टेस्टिंग होती है, उससे ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है. जी हां, भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब तक 54 करोड़ लोगों की कोरोना की जांच की गयी है, जबकि 73 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन का सुरक्षा चक्र मिल चुका है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि भारत में अब तक कुल 54.02 करोड़ (54,01,96,989) लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है. पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 15,92,135 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. इसी दौरान देश में कोरोना वैक्सीन की 65,27,175 डोज लोगों को दी गयी. अब तक देश में 73,05,89,688 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. ये आंकड़े सुबह 7 बजे तक के ही हैं.
PIB’S BULLETIN ON #COVID19
✔️73.05 Cr. vaccine doses have been administered
✔️33,376 new cases in the last 24 hours
✔️Active cases account for 1.18% of total cases
✔️Active caseload stands at 3,91,516
Read: https://t.co/82bydAuZGI pic.twitter.com/mOkDV0jAc4
— PIB India (@PIB_India) September 11, 2021
आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि 1.03 करोड़ हेल्थ वर्कर्स को पहली और 85,70,340 को दूसरी डोज कोरोना वैक्सीन की लग चुकी है. फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात करें, तो 1,83,35,452 लोगों को कोरोना की पहली और 1,39,10,387 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है.
18 से 44 साल की उम्र के 29,34,35,121 लोगों को वैक्सीन की पहली और 4,11,03,253 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. 45 से 59 साल की उम्र के 14,20,96,089 लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला शॉट लग चुका है, जबकि दूसरा शॉट भी ले चुके लोगों की संख्या 6,16,92,121 पहुंच गयी है. 60 साल से अधिक उम्र के 9,23,11,436 लोग वैक्सीन की पहली और 4,87,72,160 लोग दूसरी डोज भी ले चुके हैं.
3.23 करोड़ लोगों ने दी कोरोना को मात
भारत सरकार ने कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन अभियान को पूरे देश में तेज कर दिया है. भारत में अब तक 3,23,74,497 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 32,198 लोगों ने कोरोना को मात दी है. भारत में कोरोना से रिकवरी की दर 97.49 फीसदी हो चुकी है.
भारत सरकार के आंकड़े बताते हैं कि देश में अब कुल केस का मात्र 1.18 फीसदी एक्टिव केस रह गया है. एक्टिव केस चार लाख से घटकर 3,91,516 रह गया है. एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण की दर पिछले 78 दिनों से 3 फीसदी से कम है. इस वक्त पॉजिटिविटी रेट 2.26 है. एक दिन के पॉजिटिविटी रेट की बात करें, तो पिछले 12 दिनों से यह 3 फीसदी से कम है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 2.10 फीसदी है.
Posted By: Mithilesh Jha