Loading election data...

ब्रिटेन में इंडिया ग्लोबल वीक का आगाज 9 जुलाई को, PM मोदी देंगे उद्घाटन भाषण

India global week 2020: कोरोना महामारी संकट और पड़ोसी देशों से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वैश्विक स्तर पर भाषण देने जा रहे हैं. गुरुवार से ब्रिटेन में आयोजित 'इंडिया ग्लोबल वीक 2020' में एक प्रमुख विश्वव्यापी संबोधन देंगे. इसमें दुनियाभर के 30 देशों के 5 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 10:06 AM

India global week 2020: कोरोना महामारी संकट और पड़ोसी देशों से तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार वैश्विक स्तर पर भाषण देने जा रहे हैं. गुरुवार से ब्रिटेन में आयोजित ‘इंडिया ग्लोबल वीक 2020’ में एक प्रमुख विश्वव्यापी संबोधन देंगे. इसमें दुनियाभर के 30 देशों के 5 हजार से ज्यादा प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है. इसमें भारत के व्यापार और विदेशी निवेश की संभावनाओं पर, उनके ध्यान केंद्रित करने की संभावना है. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर यह तीन दिवसीय कार्यक्रम ऑनलाइन मंच पर आयोजित किया जा रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को दोपहर डेढ़ बजे उद्घाटन भाषण देंगे. यह वर्चुअल कॉन्फ्रेंस 11 जुलाई तक चलेगी. इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत कुछ और मंत्री भारत की ओर से प्रमुख वक्ताओं में शामिल हैं. तीन दिन तक चलने वाली इस वर्चुएल कॉन्फ्रेंस की थीम है बी द रिवाइवल: इंडिया एंड अ बेटर न्यू वर्ल्ड. तीन दिवसीय इंडिया ग्लोबल वीक में कुल 75 सत्र होंगे, जिसमें 250 वैश्विक वक्ता अपनी बात रखेंगे.

भाषा के मुताबिक, इंडिया इंक ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ मनोज लाडवा ने कहा, ‘जैसा कि विश्व कोविड-19 की छाया से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है, भारत अपनी अपार प्रतिभा, अपनी तकनीकी क्षमता और नेतृत्व के लिए बढ़ती चाह के साथ वैश्विक मामलों में एक केंद्रीय भूमिका निभा रहा है. मुझे विश्वास है कि भारतीय प्रधानमंत्री का दुनिया को दिये जाने वाला संदेश नई शुरुआत करने से संबंधित होगा.

ब्रिटेन की ओर से प्रिंस चार्ल्स आयोजन में एक विशेष संबोधन देंगे. इनके अलावा विदेश मंत्री डोमिनिक राब, गृह मंत्री प्रीति पटेल, स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिज ट्रस संबोधित करेंगे.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version