पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से एकजुट होकर लड़ रही है. दुनियाभर के देश एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. अपने यहां उपलब्ध संसाधनों को दूसरे देशों तक भी पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.
भारत भी अपनी क्षमता के अनुसार दूसरे देशों की मदद कर रहा है तो भारत को भी विदेशों से मदद मिल रही है. अमेरिका और ब्रिटेन के बाद कई देशों से हर रोज ऑक्सीजन की खेप भारत पहुंच रही है. दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग- अलग जगहों से 25 जहाज पहुंचे हैं जिनमें मदद का सामान है.
Also Read:
Corona Death In India : 10 दिनों में 36,110 लोगों की मौत, WHO ने कहा- दुनियाभर के मौत के आंकड़ों में सबसे आगे भारत
नीदरलैंड ने 449 वेंटिलेटर्स, 100 कंसन्ट्रे टर्स सहित दूसरी जरूरी दवा भेजी है. स्विट्जरलैंड ने भारत को 600 ऑक्सिजन कंसन्ट्रे टर्स, 50 वेंटिलेटर्स सहित कोरोना से लड़ाई के लिए जरूरी सामग्री भेजी है.
दुनिया के कई देशों से लगातार भारत को मदद पहुंच रही है 4 तारीख को ही ब्रिटेन से ऑक्सीजन सिलेंड भारत पहुंची थी. अमेरिका भारत सहित कई देशों तक मदद पहुंचा रहा है. भारत के पास जो मदद पहुंच रही है उसमें ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सप्लाई, N95 मास्क, टेस्ट किट और दवाइयां शामिल है. यह सारा सामान छह विमानों के जरिये भारत पहुंचा है.
भारत को 3 मई से पहले तक 14 देशों से मदद मिली है जिनमें यूके, मॉरीशस, सिंगापुर, रूस, यूएई, आयरलैंड, रोमानिया, थाईलैंड, अमेरिका, जर्मनी, उजबेकिस्तान, फ्रांस, इटली और बेल्जियम जैसे देश शामिल है. विदेशों से आयी इस मदद का इस्तेमाल जल्द ही भारत सरकार करेगी. भारत को मदद देकर कोरोना से जंग में मजबूत कर रहे देश लगातार यहां की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.
Also Read: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घरेलू यात्राओं पर प्रतिबंध का फायदा या नुकसान, शोध में हुआ खुलासा
• ऑक्सीजन सिलेंडर – 1,799
• ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर – 1,676
• ऑक्सीजन सिलेंडर एडेप्टर -20
• वेंटीलेटर – 965
• ऑक्सीजन जेनरेटिंग प्लांट – 1
• रेपिड डाइगनोस्टिक किट – 8,84,000
• बेडसाइड मॉनिटर – 150
• BiPAPs, कवरऑल, गोगल और मास्क – 480
• ऑक्सीजन थेरेपी डिवाइस – 20
• पल्स ऑक्सीमीटर – 210
• N-95 फेस मास्क – 9,28,800
• AFNOR/BS फ्लेक्सिबल ट्यूब – 28
• रेमडेसिविर – 1,36,000
• इलेक्ट्रिक सीरिंज पंप – 200
• मशीन फिल्टर और पेशेंट सर्किट – 1000
• एंटी बैक्टीरियल फिल्टर – 500