India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम में इलाहाबादिया समेत 5 पर FIR, सांसद भी गुस्से में
India Got Latent: 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के अश्लील बयान पर भारी बवाल जारी है. इस बीच असम में इलाहाबादिया समेत पांच अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. इस बात की जानकारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद एक्स पर पोस्ट कर दी है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/India-Got-Latent-show-1024x683.jpg)
India Got Latent: ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में अश्लील बातों को लेकर बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के बयान को बेहद अश्लील और आपत्तिजनक बताया जा रहा है. अब पांच लोगों के खिलाफ असम में एफआईआर दर्ज हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा – 79/95/294/296 के साथ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल जांच चल रही है.”
दिल्ली में भी शिकायत दर्ज
इधर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में ‘अश्लील संदर्भ’ देने के लिए रणवीर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रणवीर ने इस शो में एक प्रतिभागी से माता-पिता के निजी संबंधों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
सांसदों में भी गुस्सा
सांसदों ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणियों पर नाराजगी जताई. सांसदों ने यूट्यूबर के बयान को अश्लील और अस्वीकार्य करार दिया. बीजेपी के जगदंबिका पाल और शिवसेना (उबाठा) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर अनुचित और अपमानजनक भाषा अस्वीकार्य है. उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से लोकसभा सदस्य पाल ने कहा, “चाहे यूट्यूब हो या सोशल मीडिया, अनुचित भाषा पर प्रतिबंध लगाने की आवश्यकता है …. जरूरत पड़ने पर इस संबंध में नियमों पर भी चर्चा की जानी चाहिए.”
यह भी पढ़ें: Ranveer Allahbadia Video: अश्लील कमेंट करने के बावजूद अकड़ में दिखे रणवीर, बोले- कोई सफाई नहीं दूंगा…