PM मोदी पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री को शेयर करने वाले यूट्यूब वीडियो, ट्वीट को ब्लॉक करने का आदेश

PM Modi की आलोचनात्मक बीबीसी डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले यूट्यूब वीडियो और ट्वीट को ब्लॉक करने का आदेश दिया हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है.

By Samir Kumar | January 21, 2023 4:34 PM

BBC Documentary on PM Modi: भारत सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचनात्मक बीबीसी डॉक्यूमेंट्री शेयर करने वाले यूट्यूब वीडियो और ट्वीट को ब्लॉक करने का आदेश दिया हैं. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. सूत्रों की मानें तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इसके लिए निर्देश जारी किए हैं.

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने जारी किया आदेश

सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने उन यूट्यूब वीडियोज को भी ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जिसमें बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड को शेयर किया गया था. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है. इसके अलावा, ट्विटर को भी आदेश दिया गया है कि वह इस डॉक्यूमेंट्री के पहले एपिसोड के यूट्यूब लिंक वाले 50 से ज्यादा ट्वीट ब्लॉक करे. इस आदेश के बाद इंडिया: द मोदी क्वेश्चन नाम की डॉक्यूमेंट्री के कई ट्वीट और यूट्यूब वीडियो अब माइक्रोब्लॉगिंग और वीडियो शेयरिंग वेबसाइटों पर दिखाई नहीं दे रहे हैं.

डॉक्यूमेंट्री को विदेश मंत्रालय ने बताया प्रोपेगैंडा पीस

सूत्रों के मुताबिक, ये आदेश आईटी नियम 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए दिया गया है. सूत्रों की मानें तो यूट्यूब और ट्विटर को इन आदेश को मानना पड़ेगा. बता दें कि डॉक्यूमेंट्री को विदेश मंत्रालय ने एक प्रोपेगैंडा पीस बताया है. विवाद के बीच गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट्री की जांच की और इसे सुप्रीम कोर्ट के प्राधिकरण पर आक्षेप लगाने का प्रयास पाया.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी का किया बचाव

इससे पहले, गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का मुद्दा ब्रिटिश संसद में भी उछला. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बचाव किया और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर एतराज जताया. ब्रिटिश संसद में पीएम मोदी का बचाव करते हुए ऋषि सुनक ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री से खुद को अलग कर लिया. उन्होंने कहा कि डॉक्यूमेंट्री में जिस तरह से उनके भारतीय समकक्ष का कैरेक्टर दिखाया गया है, वह उससे सहमत नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version