‘भारत बन गया है दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था’, पीएम मोदी ने कहा
पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, यह सामान्य प्रगति नहीं है और हमें इस उत्साह को बनाए रखने की आवश्यकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत में सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की. ओलपाड में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेगा मेडिकल कैंप अपने आप में एक बड़ी कल्पना है. लोगों को जोड़ने और इस सेवाभाव के लिए मैं आपको जितनी बधाई दूं उतनी कम है.
सूरत में नमक कानून का विरोध हुआ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अक्सर सूरत की सद्भावना, सूरत के लोगों के सामर्थ्य और उनकी इच्छाशक्ति की बात करता रहता हूं. गुलामी के समय में सूरत देश के उन पहले स्थानों में था जहां नमक कानून का विरोध हुआ था. सेवाभाव क्या होता है, सूरत के लोग बखूबी समझते हैं. उन्होंने कहा कि लाल किले से मैंने जिन पंचप्राणों की बात की थी उसमें एकता भी था. सूरत की रग-रग में एकता का भाव है. इसलिए सूरत का मेरे हृदय में विशेष स्थान भी रहा है. बाढ़ और महामारियों ने अनेक बार सूरत की परीक्षा ली है मगर सूरत में एकता के आगे कोई भी चुनौती टिक नहीं पायी है.
Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए क्या-क्या होते हैं इंतेजाम, जानिये क्या है ट्रैवल प्रोटोकॉल
भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर भविष्य का मार्ग बनाता है. इसी सोच के साथ बीते वर्षों में हमने स्वास्थ्य अवसंरचना के साथ-साथ जन-जागरूकता ,बीमारियों से बचाव, बीमारियों को गंभीर होने से रोकने पर विशेष बल दिया है. आज पूरे गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों का सशक्त नेटवर्क तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, यह सामान्य प्रगति नहीं है और हमें इस उत्साह को बनाए रखने की आवश्यकता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं है. मोदी ने गुजरात में सूरत के ओलपाड इलाके में आयोजित एक चिकित्सा शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, हमें इस उत्साह को बनाए रखने की जरूरत है. इस मौके पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने कहा, हाल ही में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इस उपलब्धि ने हमें वर्तमान अमृत काल में और अधिक मेहनत करने तथा बड़े लक्ष्यों को हासिल करने का भरोसा दिया है. यह उपलब्धि सामान्य नहीं है. हर भारतीय इस पर गर्व महसूस कर रहा है। हमें इस उत्साह को बनाए रखने की जरूरत है.
भाषा इनपुट के साथ