कोरोना से दुनियाभर में हुई मौत में भारत सबसे पीछे, 45 लाख से ज्यादा लोग हुए स्वस्थ

देश में कोरोना की स्थिति और सुधार पर आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, भारत में प्रति 10 लाख लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत की संख्या दुनिया में सबसे कम है. भारत में यह 64 और विश्वभर में 123 है. पिछले चार दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या से अधिक है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2020 5:08 PM
an image

नयी दिल्ली : देश में कोरोना की स्थिति और सुधार पर आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, भारत में प्रति 10 लाख लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत की संख्या दुनिया में सबसे कम है. भारत में यह 64 और विश्वभर में 123 है. पिछले चार दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के नए मामलों की संख्या से अधिक है .

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 44,97,867 है, जो पूरी दुनिया में सर्वाधिक है. दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में से 17.7 प्रतिशत मामले भारत के हैं और विश्वभर में संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों में से 19.5 प्रतिशत लोग भारत के हैं.

Also Read: जंगी जहाज की पहली महिला ‘ऑब्‍जर्वर्स’ कहा- नेवी इस तरह तैयार करता है कि हर मुश्किल का सामना आसानी से कर सकें

स्वास्थ्य सचिव ने बताया 24 घंटे में भारत में रेकॉर्ड एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इन आंकड़ों के साथ कुल रिकवरी की संख्या 45 लाख के करीब पहुंच गई. रिकवरी रेट 80.86% हो गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 7 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की एक बैठक बुलायी गयी है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे पीएम मोदी कोरोना को लेकर किए गए प्रबंध और इन राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपनायी जा रहा उपाय की मीक्षा करेंगे. इनमें महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली और पंजाब शामिल हैं.

सचिव ने कहा, हम समय रहते कोरोना संक्रमितों की जांच कर रहे हैं और संक्रमण का पता लगा रहे हैं. समय रहते उन्हें उचित उपाय करने की सलाह दी जा रही है, अस्पताल में भरती किया जा रहा है जिसकी वजह से रिकवरी की स्थिति अच्छी है, विश्व के कुल कोरोना के मामलों का 17.7 फीसदी भारत में हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर भारत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,083 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Exit mobile version