Loading election data...

Russia Ukraine War: भारत ने कहा- यूक्रेन में संघर्ष के भड़कने से बढ़ी चिंता, बातचीत से हो समाधान

Russia Ukraine War: यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी सैनिकों की ओर से किए गए ताबड़तोड़ हमले पर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने चिंता जाहिर की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष के भड़कने से भारत काफी चिंतित है.

By Samir Kumar | October 10, 2022 7:09 PM

Russia Ukraine War: यूक्रेन के कई शहरों पर रूसी सैनिकों की ओर से सोमवार को किए गए ताबड़तोड़ हमले में बड़ी संख्या में लोगों के मरने और घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं. जिसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने चिंता जाहिर की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष के भड़कने से भारत काफी चिंतित है, जिसमें आधारभूत ढांचे को निशाना बनाया गया तथा नागरिकों की मौत हुई.

भारत ने की सभी पक्षों से तत्काल शत्रुता छोड़ने की अपील

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यूक्रेन में संघर्ष की शुरुआत के बाद से ही भारत ने सतत रूप से कहा है कि वैश्विक व्यवस्था संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों, अंतरराष्ट्रीय कानून और सभी देशों की संप्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता के आधार पर चलती है. अरिंदम बागची ने कहा कि हम सभी पक्षों से तत्काल शत्रुता छोड़ने तथा कूटनीति एवं संवाद के मार्ग पर लौटने की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत स्थिति सामान्य बनाने की दिशा में ऐसे सभी प्रयासों का समर्थन करने के लिए तैयार है.


युद्ध किसी के हित में नहीं: भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि युद्ध का फैलना किसी के भी हित में नहीं है और सभी पक्षों को शत्रुता त्याग कर तत्काल कूटनीति एवं संवाद का रास्ता अपनाने पर फोकस करना चाहिए. गौरतलब है कि रूस ने सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव समेत उसके कई शहरों पर हमला किया. इस हमले के दौरान नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया गया. कीव में हमलों में 8 लोगों की मौत की खबर है.

आतंकी कार्रवाई के जवाब में किए गए हमले: रूस

इधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर हमले मास्को नियंत्रित क्रीमिया प्रायद्वीप के एक पुल पर हमले समेत कीव की आतंकवादी कार्रवाई के जवाब में किए गए. इससे पहले, पुतिन ने शनिवार को रूस को क्रीमिया के कब्जे वाले क्षेत्र से जोड़ने वाले विशाल पुल पर विस्फोट को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा नियोजित एवं अंजाम दिया गया एक आतंकवादी कृत्य बताया था.

Also Read: Russia Ukraine War: G7 नेताओं के साथ कल जेलेंस्की की इमरजेंसी मीटिंग, रूसी हमलों पर होगी चर्चा

Next Article

Exit mobile version