बदलती दुनिया में भारत-इस्राइल संबंध का महत्व बढ़ा, आने वाले दशकों में नये कीर्तिमान गढ़ेंगे, बोले PM मोदी
भारत-इस्राइल कूटनीतिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी किया.
नयी दिल्ली: भारत-इस्राइल के बीच कूटनीतिक संबंधोंकी 30वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बदलती दुनिया में भारत और इस्राइल के संबंधों का महत्व बढ़ा है. आने वाले दशकों में दोनों देश मिलकर नये कीर्तिमान गढ़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि दुनिया में हो रहे महत्वपूर्ण बदलावों के मद्देनजर भारत और इस्राइल के आपसी संबंधों का महत्व और बढ़ गया है.
पीएम मोदी ने जारी किया वीडियो संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के नये लक्ष्य निर्धारित करने का इससे अच्छा अवसर और हो ही नहीं सकता. भारत-इस्राइल कूटनीतिक संबंधों की 30वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उन्होंने यह भी उम्मीद जाहिर की कि इस्राइल के साथ भारत की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नये कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी.
सदियों से इस्राइल से है हमारा घनिष्ठ नाता
उन्होंने कहा, ‘हमारे लोगों के बीच सदियों से घनिष्ठ नाता रहा है. जैसा कि भारत का मूल स्वभाव रहा है, सैकड़ों वर्षों से हमारा यहूदी समुदाय भारतीय समाज में बिना किसी भेदभाव के एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहा है और पनपा है. इतना ही नहीं, यहूदी समुदाय ने हमारी विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.’
Also Read: नरेंद्र मोदी इस्राइल में सबसे लोकप्रिय व्यक्ति, पीएम बेनेट ने खुद भारत के प्रधानमंत्री से कहा
आपसी सहयोग एवं नये लक्ष्य का बेहतरीन समय
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज जब दुनिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं, भारत और इस्राइल संबंधों का महत्व और बढ़ गया है. आपसी सहयोग के लिए नये लक्ष्य रखने का इससे अच्छा अवसर और क्या हो सकता है, जब भारत अपनी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ इस वर्ष मना रहा है और इस्राइल अगले साल अपनी स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मनाने वाला है.’
The history of the relationship between our countries is very old. There has been a strong relationship between the people of India and Israel for centuries: PM Modi on the occasion of 30 years of establishment of diplomatic relations with Israel pic.twitter.com/4PG6il46Ns
— ANI (@ANI) January 29, 2022
30 साल पहले स्थापित हुए थे भारत-इस्राइल कूटनीतिक संबंध
प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि भारत और इस्राइल की दोस्ती आने वाले दशकों में आपसी सहयोग के नये कीर्तिमान स्थापित करती रहेगी. ज्ञात हो कि 30 साल पहले आज ही के दिन भारत और इस्राइल के बीच राजनयिक संबंध पूर्ण रूप से स्थापित हुए थे. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज ही के दिन दोनों देशों के बीच एक नये अध्याय की शुरुआत हुई थी. भले ही अध्याय नया था, लेकिन हमारे दोनों देशों का इतिहास बहुत पुराना है.’
इस्राइल से हथियार सौदे की रिपोर्ट पर मचा हंगामा
प्रधानमंत्री का यह संबोधन ऐसे समय में हुआ है, जब अमेरिकी समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर को लेकर भारत की राजनीति गरमायी हुई है. इस खबर के अनुसार, वर्ष 2017 में भारत और इस्राइल के बीच हुए लगभग दो अरब डॉलर के अत्याधुनिक हथियारों एवं खुफिया उपकरणों के सौदे में पेगासस स्पाईवेयर तथा एक मिसाइल प्रणाली की खरीद मुख्य रूप से शामिल थी.
पीएम मोदी पर देशद्रोह का राहुल ने लगाया आरोप
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की खबर के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी सरकार पर चौतरफा हमला किया है. कांग्रेस ने सरकार पर संसद और सुप्रीम कोर्ट को धोखा देने, लोकतंत्र का अपहरण करने और देशद्रोह में शामिल होने का आरोप लगाया है.
एजेंसी इनपुट के साथ
Posted By: Mithilesh Jha