26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोक्यो में भारत-जापान ने 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक में हिंद-प्रशांत और यूक्रेन के मुद्दे पर की चर्चा

India-Japan Meeting: भारत और जापान के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को दूसरा 2+2 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया है. आयोजित सम्मेलन में उन्होंने पारस्परिक हितों और चिंताओं के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गयी.

India-Japan Meeting: भारत और जापान के रक्षा और विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को दूसरा 2+2 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया है. आयोजित सम्मेलन में उन्होंने पारस्परिक हितों और चिंताओं के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गयी. विशेष रूप से हिंद-प्रशांत और साथ ही यूक्रेन के मुद्दों पर चर्चा की गयी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जापान के अपने समकक्ष, विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा और रक्षा मंत्री हमदा यासुकाजू के साथ बैठक की.

बैठक में रक्षा सहयोग में प्रगति पर हुई चर्चा

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में रक्षा सहयोग में प्रगति पर चर्चा हुई. संयुक्त बयान में कहा गया है कि मंत्रियों ने आपसी हितों और चिंताओं के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर स्पष्ट और उपयोगी चर्चा की. मंत्रियों ने दृढ़ता से पुष्टि की कि उनके प्रधानमंत्रियों ने हाल ही में 19 के अपने संयुक्त वक्तव्य में क्या किया है. मंत्रियों ने एक स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत को प्राप्त करने के एक साझा रणनीतिक लक्ष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. उन्होंने ASEAN की एकता और केंद्रीयता के लिए अपने मजबूत समर्थन और “इंडो-पैसिफिक (एओआईपी) पर ASEAN आउटलुक” के लिए अपने पूर्ण समर्थन को दोहराया.

संयुक्त सेवा स्टाफ वार्ता शुरू करने पर व्यक्त की सहमति

भारत और जापान के मंत्रियों ने भी जापान के संयुक्त कर्मचारियों और भारतीय एकीकृत रक्षा कर्मचारियों के बीच संयुक्त सेवा स्टाफ वार्ता शुरू करने पर सहमति व्यक्त की. मंत्रियों ने एचए/डीआर पर गहन सहयोग और संक्रामक रोगों और महामारियों की प्रतिक्रिया के लिए भी प्रतिबद्ध किया. सूचना संलयन केंद्र-हिंद महासागर क्षेत्र की क्षमता को स्वीकार करते हुए, मंत्रियों ने समुद्री सहयोग बढ़ाने के लिए मंच में अन्य देशों के संपर्क अधिकारियों के साथ बहुपक्षीय समन्वय को सक्रिय रूप से गहरा करने की आशा की.

Also Read: US Visa: अमेरिका ने भारतीयों को दिया तोहफा, जारी किया 82,000 छात्र वीजा

भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह में सहयोग पर संतोष जताया

मंत्रियों ने रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी सहयोग के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग का विस्तार करने के लिए दोनों देशों के लिए विशाल क्षमता को स्वीकार किया. मंत्रियों ने मानव रहित ग्राउंड व्हीकल (यूजीवी)/रोबोटिक्स और रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी सहयोग पर छठे भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह के क्षेत्रों में चल रहे सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और रक्षा उपकरण और प्रौद्योगिकी में भविष्य के सहयोग के लिए ठोस क्षेत्रों की पहचान करने के लिए सहमति व्यक्त की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें