Indian Missing in Kenya: केन्या में लापता दो भारतीय नागरिकों के मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को प्रतिक्रिया दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार केन्याई अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए है और जुलाई के मध्य से केन्या में लापता बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व-सीओओ सहित दो नागरिकों के मुद्दे पर कड़ी नजर रख रही है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि दो भारतीय नागरिक, जुल्फिकार अहमद खान और जैद सामी किदवई, जुलाई के मध्य से केन्या में लापता हैं और सरकार इस मामले पर कड़ी नजर रख रही है, लेकिन उनके लापता होने पर संदेह है. बता दें कि दो भारतीय नागरिक जुल्फिकार अहमद खान और जैद सामी किदवई जुलाई के मध्य से केन्या में लापता हैं. इसके तुरंत बाद वहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके बाद, केन्याई अदालत में एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम समझते हैं कि यह मुद्दा अब केन्या के उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और कई सुनवाई हुई है. मुझे लगता है, इस सप्ताह एक सुनवाई हुई थी. भारतीय उच्चायोग केन्याई अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. हम परिवार के कुछ सदस्यों के संपर्क में भी हैं. मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम इस मामले में हाई लेवल से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई पर हम कड़ी नजर रख रहे हैं.
केन्याई मीडिया के अनुसार, बालाजी टेलीफिल्म्स के पूर्व सीओओ जुल्फिकार खान और अन्य भारतीय नागरिक मोहम्मद जैद सामी किदवई जुलाई के मध्य में वेस्टलैंड्स के एक लोकप्रिय क्लब को रात 11.53 बजे छोड़ने के बाद लापता हो गए थे. उनके दोस्तों ने एक बयान में कहा कि अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. कोई फेसबुक या इंस्टाग्राम अपडेट नहीं है. इसके अलावा फोन कॉल भी नहीं लग रही है. कुछ दिन हले ही अपने कुछ दोस्तों से बात की थी और वन्य जीवन के बारे में चर्चा की थी. जुल्फी ने अपने दोस्तों को इस जगह की यात्रा करने की सलाह दी थी और उसके बाद वे गायब हो गए. परिवार या दोस्तों के साथ कोई संपर्क नहीं है.
Also Read: UK: ब्रिटिश पीएम लिज ट्रस का बड़ा फैसला, वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को किया बर्खास्त