बाल यौन उत्पीड़न केस में बड़ी कार्रवाई, सीबीआई की 14 राज्यों में 76 ठिकानों पर छापेमारी
CBI ने मंगलवार को इंटरनेट पर बाल यौन उत्पीड़न सामग्री के प्रसार में कथित तौर पर शामिल 14 राज्यों के 83 लोगों से संबंधित 76 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. एएनआई की रिपोर्ट में सीबीआई के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 23 अलग-अलग मामलों में 23 एफआईआर (FIR) दर्ज किए है.
CBI Nationwide Raids सीबीआई ने मंगलवार को इंटरनेट पर बाल यौन उत्पीड़न सामग्री के प्रसार में कथित तौर पर शामिल 14 राज्यों के 83 लोगों से संबंधित 76 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सीबीआई के अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 23 अलग-अलग मामलों में 23 एफआईआर (FIR) दर्ज किए है. इसके आधार पर तकरीबन 83 आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन सेक्सुअल संबंधित मामले दर्ज किये गए है.
जानकारी के मुताबिक, ये सभी मामलों में छोटे-छोटे बच्चों, लड़कियों के तस्वीरों एवं वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से बनाकर अपलोड करने तथा तस्वीरों व वीडियो के माध्यम से अवैध तौर पर उगाही करने एवं धमकाने से संबंधित थे. सीबीआई ने इसी के आधार पर देश के चौदह राज्यों के अंतर्गत 76 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.
Allegations of online child sexual abuse & exploitation | CBI is conducting searches at around 76 locations in 14 States/UTs. These States/UTs include-Andhra Pradesh, Delhi, UP, Punjab, Bihar, Odisha, Tamil Nadu, Rajasthan, Maharashtra, Gujarat, Haryana, Chhattisgarh, MP,Himachal
— ANI (@ANI) November 16, 2021
सीबीआई की टीम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हिमाचल और आंध्र प्रदेश में छापेमारी की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है.
Also Read: जम्मू-कश्मीर: संदिग्ध कॉल सेंटर में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों पर फायरिंग, 2 की मौत