India Latest Politics News Updates भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी की राजनीतिक समझ पर सवाल खड़ा करते हुए निशाना साधा है. जेपी नड्डा ने सवाल करते हुए कहा, क्या जरुरी है कि राहुल गांधी को गंभीरता से लिया जाए?
Is it necessary to take Rahul seriously? Whatever his approach has been, everybody in Indian politics knows. Need not react: BJP chief JP Nadda, in Thiruvananthapuram on Congress leader Rahul Gandhi's tweet 'Why do so many dictators have names that begin with M?…' pic.twitter.com/4DaRyPYLtv
— ANI (@ANI) February 3, 2021
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के तानाशाह वाले ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष का भारतीय राजनीति को लेकर क्या दृष्टिकोण रहा है, यह सब जानते हैं. दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा है कि दुनिया में कई तानाशाहों के नाम ‘एम’ से क्यों शुरू होते हैं? उन्होंने उदाहरण के लिए मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविक, हुस्नी मुबारक, मोबुतू, मिकोमबेरो, मुशर्रफ के नाम भी दिए. राहुल गांधी के इस बयान का भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार तरीके से पलटवार किया है.
राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी प्रतिक्रिया दी है. प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर लिखा है, एम से मोहन दास भी थे, साबरमती के संत, बापू. भारत की मिट्टी की बात ही अलग है, ये तानाशाह नहीं बुद्ध और महावीर की वसुधा है. छोड़िये आप नहीं समझेंगे राहुल जी.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर ट्विटर यूजर ने भी तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि एम से ही मनमोहन सिंह और मोतीलाल नेहरू का भी नाम शुरू होता है. जबकि, एक अन्य यूजर ने लिखा है, एम से ही मनमोहन सिंह, मोतीलाल नेहरु, एम के स्टलीन और ममता बनर्जी का भी नाम है.
Also Read: Farmers Protest : संबित पात्रा का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चाहते हैं, गोली चले और लाशें बिछ जाएUpload By Samir Kumar