चीन और इस्लामी तत्वों ने मालदीव संकट को दिया जन्म ?
पिछले दिनों मालदीव के कुछ मंत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. उसके बाद बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों ने मालदीव यात्रा रद्द कर दी. मामले को लेकर जानें चीन की ओर से क्या कहा गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की वजह से भारत और मालदीव के बीच तनाव व्याप्त है. इस बीच एक पूर्व भारतीय राजनयिक ने मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि भारत और मालदीव के बीच संबंधों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. हिंद महासागर द्वीप में एक इस्लामी रूढ़िवादी गुट के सत्ता में आने की वजह से ऐसा हो रहा है. पूर्व भारतीय राजनयिक ज्ञानेश्वर मनोहर मुले ने कहा कि जब भी इस तरह के घटनाक्रम होते हैं, तो इसमें कुछ लोगों की गलत मंशा छिपी होती है. ऐसे लोग द्वीप की आबादी के दिमाग को गलत दिशा में सोचने पर मजबूर कर देते हैं. चीन ने ऐसा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. चीन मालदीव में रूढ़िवादी तत्वों को सभी सहायता प्रदान कर रहा है.
Also Read: चीन और इस्लामी तत्वों ने मालदीव संकट को जन्म दिया, जानें किसने कही ये बात