India-Maldives Row: पहले बयानबाजी, अब लगा गिड़गिड़ाने, मालदीव टूरिज्म इंडस्ट्री ने भारत से लगाई गुहार
पीएम मोदी पर किए गए आपत्तिजनक बयान के बाद पूरा मालदीव बैकफुट पर आ गया है. मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि कुछ उप मंत्रियों की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारत के लोगों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है.
India-Maldives Row: मालदीव के कुछ मंत्रियों की ओर से पीएम मोदी पर किए गए आपत्तिजनक बयान के बाद पूरा मालदीव बैकफुट पर आ गया है. मालदीव में विपक्षी दल सरकार पर ऐसे बयानबाजी के लिए हमलावर हैं तो वहीं देश का टूरिज्म विभाग अब घुटनों के बल आ गया है. विभाग की ओर से गुहार लगाया जा रहा है. कुछ मंत्रियों की बयानबाजी के बाद मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI) ने कहा है कि वो ऐसे अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है.
अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है MATI
मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री (MATI) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि कुछ उप मंत्रियों की ओर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भारत के लोगों के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणियों की कड़ी निंदा करता है. MATI ने मंत्रियों के बयान पर खेद जाहिर किया है. MATI ने अपने बयान में कहा कि भारत हमारे सबसे नजदीक का पड़ोसी होने के साथ-साथ हमारे अहम सहयोगियों में से भी एक है. भारत ने हमेशा संकट की घड़ी में मालदीव की मदद की है.
The Maldives Association of Tourism Industry (MATI) strongly condemns the derogatory comments made by some Deputy Ministers on social media platforms, directed towards the Prime Minister of India, His Excellency Narendra Modi as well as the people of India: Maldives Association… pic.twitter.com/QJkAWBkKq6
— ANI (@ANI) January 9, 2024
मालदीव से व्यापार से परहेज करने की सलाह- कैट
गौरतलब है कि भारत-मालदीव राजनयिक तनाव के बीच व्यापारियों के संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( कैट) ने व्यापारियों से मालदीव से कारोबार में परहेज करने की सलाह दी है.कैट महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी व्यापारिक समुदाय को कतई स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा कि बहिष्कार के आह्वान का उद्देश्य एकजुटता जताना और ऐसे अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ अस्वीकृति दर्ज करना है.
भारत के साथ तल्ख हुए रिश्ते
बता दें, पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत और मालदीव के बीच हाल तनाव काफी बढ़ गया है. मालदीव के मौजूदा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू चीन समर्थित हैं. फिलहाल वो चीन की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं. हाल ही में पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर उनकी सरकार के मंत्रियों ने अपमानजनक कमेंट किया था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि सरकार ने उन मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है.
Also Read: India-Maldives Row: मालदीव को भारी पड़ने वाली है भारत से दुश्मनी! इजराइल करने जा रहा है यह काम
मालदीव सरकार को भारत से माफी मांगनी चाहिए- पूर्व उपराष्ट्रपति अदीब
मालदीव का टूरिज्म विभाग घुटनों के बल आ गया है तो देश के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब ने सरकार के खरी-खरी सुना रहे हैं. उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को अस्वीकार्य करार दिया है. साथ ही कहा है कि मालदीव सरकार को माफी मांगनी चाहिए थी और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को भारतीय नेता से बात कर राजनयिक संकट को सुलझाना चाहिए था. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अदीब ने कहा कि विपक्षी नेताओं ने भारतीय नेता के खिलाफ घटिया भाषा का इस्तेमाल किया, जो निंदनीय हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि ये कभी नहीं होना चाहिए था, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. मेरा मानना है कि मालदीव सरकार को कड़ी कार्रवाई कर और तेजी से प्रतिक्रिया देनी चाहिए थी.
भाषा इनपुट के साथ