Loading election data...

IMD ने जारी किया अलर्ट, Bay of Bengal में बना निम्न दबाव का क्षेत्र तीन दिसंबर तक तमिलनाडु सहित तटीय क्षेत्रों में होगी बारिश

बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के ऊपर निम्न दबाव (Deep depression) का क्षेत्र बन गया है और इसके गहरे दबाव में बदलने की संभावना है, जिससे तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय हिस्से में तीन दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है.

By Agency | November 30, 2020 3:01 PM

चेन्नई : बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है और इसके गहरे दबाव में बदलने की संभावना है, जिससे तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय हिस्से में तीन दिसंबर तक बारिश होने की संभावना है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को यह जानकारी दी. क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने एक बुलेटिन में बताया कि शनिवार से दक्षिण अंडमान सागर और दक्षिणपूर्वी बंगाल खाड़ी से सटे इलाकों में निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है. बुलेटिन में बताया गया, ‘‘ इसके अगले 36 घंटे में गहरे दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. इसके पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़़ने और दो दिसंबर को दक्षिणी तमिलनाडु तट के नजदीक पहुंचने की संभावना है.” इसके प्रभाव की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल में तीन दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान है.

बुलेटिन में बताया गया कि इन क्षेत्रों में दूरदराज के इलाकों में बारिश शुरू होने के बाद इसके कई क्षेत्रों में आगे बढ़ने और फिर अगले चार दिनों में ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है. आईएमडी ने ट्वीट करके बताया, ‘‘ तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकल, केरल और माहे, लक्षद्वीप, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाके और दक्षिण रायलासीमा में एक दिसंबर से तीन दिसंबर के बीच हल्की या भारी बारिश की संभावना है.”

केरल के इडुक्की जिले में बुधवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है और मछुआरों को 30 नवंबर मध्यरात्रि से समुद्र में जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है. वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा जिलों के लिए दो दिसंबर को ऑरेंज अलर्ट और अलप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों में इसी दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट 24 घंटे में 20 सेमी से ज्यादा भारी से बेहद भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट छह सेमी से 20 सेमी की बारिश और येलो अलर्ट छह-11 सेमी की बारिश को इंगित करता है.

Also Read: Dev Deepawali पर पीएम मोदी के लिए तैयार हुई काशी, लेजर लाइट और लाखों दीपों से जगमगायेंगे घाट

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version