India Nepal Relations नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 1-3 अप्रैल तक भारत के दौरे पर रहेंगे. नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा नेपाल के प्रधानमंत्री वाराणसी (Nepal PM Visit Varanasi) भी जाएंगे. बता दें कि जुलाई 2021 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी.
सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा का एक हिस्सा है. यह दोनों पक्षों को विकास और आर्थिक साझेदारी, व्यापार, बिजली, संपर्क, लोगों से लोगों के बीच संपर्क और अन्य मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करने का अवसर देगा. इससे पहले शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) जनवरी माह में भारत आने वाले थे. वे यहां गुजरात में होने वाली एक समिट में भाग लेने वाले थे, लेकिन कोरोना (Corona Crisis) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह समिट कैंसिल हो गई थी. इस कारण वे भारत नहीं आए थे. वे अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के बुलावे पर पहली बार आधिकारिक यात्रा पर भारत आ रहे हैं.
Prime Minister of Nepal Sher Bahadur Deuba will be visiting India from 1-3 April. He will be meeting PM on 2 April. Besides official engagements, he will be visiting Varanasi. This will be his first bilateral visit abroad after becoming PM in July 2021: Sources pic.twitter.com/1RA7lZIpvp
— ANI (@ANI) March 26, 2022
चीनी विदेश मंत्री की नेपाल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा (Sher Bahadur Deuba visit India) को बेहद अहम माना जा रहा है. माना जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान सीमा पार रेलवे सेवा शुरू करने को लेकर समझौता हो सकता है. शेर बहादुर देउबा की यह भारत यात्रा चीनी विदेश मंत्री की काठमांडू यात्रा के ठीक बाद होने जा रही है. इससे पहले ओली भारत आए थे, लेकिन उनके कार्यकाल में भारत से संबंध बहुत खराब दौर में पहुंच गए थे.
Also Read: Sainik School: देशभर में खुलेंगे अब और 21 नए सैनिक स्कूल, रक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी