Indian Air Force News भारतीय वायुसेना की ताकत में दिनोंदिन मजबूत होती जा रही है. बता दें कि भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल राफेल विमान (Rafale fighter Aircraft) की खेप का भारत आना जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार की शाम को तीन राफेल लड़ाकू विमान भारत पहुंचे. फ्रांस के एयरबेस से उड़ान भरने के बाद ये विमान सीधे भारत पहुंचे हैं. यूएई की वायुसेना (UAE Air Force) ने रास्ते में विमान में ईंधन भरने की व्यवस्था की.
बता दें कि भारत सरकार ने भारतीय वायुसेना के लिए फ्रांस से 36 राफेल (दो स्क्वाड्रन) युद्धक विमान खरीदने का फैसला सितंबर 2016 में किया था. फ्रांस से उड़ान भरने के बाद इन विमानों ने आठ हजार किलोमीटर की दूरी बिना रुके तय की. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की वायु सेना ने रास्ते में हवा में ही इन विमानों को ईंधन उपलब्ध कराया. इसके लिए भारतीय वायु सेना ने यूएई वायु सेना का आभार जताया है.
Three more Rafale fighter aircraft of the Indian Air Force reached India yesterday evening from France after taking off from a French airbase and landing directly in our country. The aircraft were provided aerial refueling support by the UAE Air Force.
(File photo) pic.twitter.com/adberTY54M
— ANI (@ANI) February 23, 2022
गौरतलब है कि भारत और फ्रांस दोनों सरकारों के बीच राफेल विमानों का रक्षा सौदा 59 हजार करोड़ रुपये में हुआ था. राफेल दो इंजनों वाला यह युद्धक विमान परमाणु हमले तक में सक्षम है. राफेल लड़ाकू विमान एक साथ 14 स्थानों को निशाना बना सकता है. आने वाले 15-20 सालों में भारत 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देने की तैयारी में है.