हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी को बताया ‘मॉडर्न डे जिन्ना’, तेलंगाना के CM बोले- ये है BJP का संस्कार?
Assembly Elections 2022 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. इस बार हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मॉडर्न डे जिन्ना' कहकर उन पर निशाना है.
Assembly Elections 2022 असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. इस बार हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मॉडर्न डे जिन्ना’ कहकर उन पर निशाना है. इससे पहले शुक्रवार को असम के सीमए ने राहुल गांधी पर सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने के लिए हमला किया था. उन्होंने कहा कि क्या हमने आपसे कभी पूछा है कि क्या आप वाकई राजीव गांधी के बेटे हैं या नहीं? वहीं, हिमंत बिस्वा सरमा के इस बयान को लेकर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने बीजेपी पर पलटवार किया है.
राहुल गांधी में जिन्ना का भूत…
उत्तराखंड में बीजेपी की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता राहुल पर अटैक किया था. और अब कांग्रेस नेता पर एक बार फिर टिप्पणी करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी की तुलना पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना से की है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राहुल गांधी की भाषा और बयानबाजी 1947 से पहले जिन्ना की भाषा की तरह है. उन्होंने कहा कि एक तरह से राहुल गांधी आधुनिक जिन्ना हैं. राहुल गांधी के हालिया भाषणों का जिक्र करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे जिन्ना का भूत उनके शरीर में प्रवेश कर गया है.
…So, I am saying the ghost of Jinnah has entered into Rahul Gandhi, I said this in Uttrakhand, Rahul Gandhi's language is similar to that of Jinnah before 1947. In a way, Rahul Gandhi is modern-day Jinnah: Assam CM & BJP leader Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/nyMzZgBTC8
— ANI (@ANI) February 12, 2022
BJP पर गरजे के चंद्रशेखर राव
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के विवादित टिप्पणी को लेकर तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने हिंदी ने बोलते हुए बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. के चंद्रशेखर राव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका सीएम किसी नेता से बाप का नाम पूछ रहा है, ये है भाजपा का संस्कार?, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव हिंदी में बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी, क्या ये भाजपा का संस्कार है, क्या ये हिंदू धर्म है, क्या ये हमारा देश का मर्यादा है. किसी नेता को पकड़ के तुम किस बाप को पैदा हुए, ये आपका मुख्यमंत्री पूछ रहा है.
#WATCH | Telangana CM K Chandrashekhar Rao asks PM Modi, BJP chief JP Nadda to sack Assam CM Himanta Biswa Sarma for his comments on Congress leader Rahul Gandhi
"A CM of your party questions an MP about the identity of his father. Is it our 'sanskar'," he says. pic.twitter.com/jNRvP5CAWf
— ANI (@ANI) February 12, 2022
Also Read: बड़ा घोटाला! ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को लगाया 22,842 करोड़ का चूना, CBI ने दर्ज की FIR