26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Flood 2020: बिहार और असम में बाढ़ का कहर, 37 लाख लोग प्रभावित

India Flood 2020: भारत के कई राज्य इन दिनों बाढ़ की गंभीर त्रासदी झेल रहे हैं. असम (assam Flood) और बिहार (Bihar Flood)में आयी भीषण बाढ़ से अब तक कोई राहत नहीं मिली है. दोनो ही राज्यों को मिलाकर बाढ़ से कुल 37 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम में आयी बाढ़ से अब तक 27.80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. प्रदेश के 26 जिले इससे प्रभावित हुए हैं. जबकि बाढ़ और इसके कारण होने वाली मौत का आंकड़ा 122 हो गया है.

भारत के कई राज्य इन दिनों बाढ़ की गंभीर त्रासदी झेल रहे हैं. असम और बिहार में आयी भीषण बाढ़ से अब तक कोई राहत नहीं मिली है. दोनो ही राज्यों को मिलाकर बाढ़ से कुल 37 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. असम में आयी बाढ़ से अब तक 27.80 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. प्रदेश के 26 जिले इससे प्रभावित हुए हैं. जबकि बाढ़ और इसके कारण होने वाली मौत का आंकड़ा 122 हो गया है.

गुवाहाटी, धुबरी और गोलपारा शहरों में ब्रह्मपुत्र खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. असम में आये इस जल प्रल्य में 125 अलग-अलग जानवरों की मौत हुई है, जबकि 153 जानवरों को काजीरंगा नेशनल पार्क से रेस्कयु किया गया है. असम में, राज्यपाल जगदीश मुखी ने राहत और पुनर्वास कार्यों की देखरेख के लिए बाढ़ प्रभावित चिरांग जिले का दौरा किया.

Also Read: Bihar Flood Alert: बाढ़ राहत के लिए आज से उतरेंगे सेना के हेलीकॉप्टर, 10 जिलों में मचा हाहाकार

असम के बाद बिहार में बाढ़ ने तबाही मचायी है. प्रदेश में बाढ़ के कारण 10 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. गंडक नदी में आयी बाढ़ के कारण दो जगहों पर तटबंध टूट गटे हैं, इसके कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गयी है. बिहार राज्य आपदा प्रबधंन विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य के 10 जिलों के 74 प्रखडों की कुल 529 पंचायतों में रहने वाले 9.60 लाख लोग इस बाढ़ से प्रभावित हैं.

भारी बारिश के बाद वाल्मीकिनगर बैराज से 4,36,500 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद गंडक नदीं में बाढ़ आ गयी. गोपालगंज में गंडक नदीं का पानी नेशनल हाइवे 28 के ऊपर आ गया है, इसके कारण उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण जिलों के बीच वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी है.

एनडीआरएफ की तेरह टीमें और एसडीआरएफ की आठ टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी है. अब तक 93,891 लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला जा चुका है. बाढ़ से बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शेहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, और खगड़िया प्रभावित हुए हैं.

Also Read: भारत में बाढ़ से 24 लाख बच्चे प्रभावित, यूनिसेफ की रिपोर्ट

अरुणाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं. कई जिलों में सड़कें टूट गयी हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार बारिश से भूस्खलन ने वेस्ट सियांग जिले के विभिन्न हिस्सों में महत्वपूर्ण सड़कों को काफी नुकसान हुआ है.

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 26 से 28 जुलाई के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की बाढ़ का जायजा लिया. उन्होंने राष्ट्रपति भवन से असम, बिहार और उत्तर प्रदेश के बाढ़ और कोरोना वायरस प्रभावित लोगों के लिए रेड क्रॉस राहत आपूर्ति करने वाले नौ ट्रकों को हरी झंडी दिखाई.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें