आरपीएन सिंह के पार्टी से इस्तीफे पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट बोलीं- कायर नहीं लड़ सकते लड़ाई
कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए आरपीएन सिंह (RPN Singh) पर कांग्रेस पार्टी ने जोरदार हमला बोला है. आरपीएन सिंह के पार्टी से इस्तीफे पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, वह बहादुरी से ही लड़ी जा सकती है.
National News कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए आरपीएन सिंह (RPN Singh) पर कांग्रेस पार्टी ने जोरदार हमला बोला है. आरपीएन सिंह के पार्टी से इस्तीफे पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, वह बहादुरी से ही लड़ी जा सकती है. इसके लिए साहस, ताकत की जरूरत है और प्रियंका गांधी जी ने कहा है कि कायर लोग इसे नहीं लड़ सकते है.
सच की लड़ाई लड़ने के लिए बूता चाहिए
आरपीएन सिंह पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत यह बहुत बड़ी लड़ाई है. यह मुश्किल लड़ाई साहस, वीरता, बहादुर से ही लड़ी जा सकती है, क्योंकि यह लड़ाई एक दंभकारी सरकार, उनके अहंकार, उनकी एजेंसियों, पूंजीवाद और हर तरह के लांक्षन के खिलाफ लड़ी जा रही है. इसको लड़ने के लिए बूता चाहिए. यह सच की लड़ाई है.
#WATCH | The battle which Congress party is fighting can be fought only with bravery… It requires courage, strength and Priyanka Gandhi Ji has said that coward people can't fight it: Congress Spokesperson Supriya Shrinate on RPN Singh's resignation from the party pic.twitter.com/gGqONbdIYG
— ANI (@ANI) January 25, 2022
आरपीएन सिंह को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रियंका गांधी जी कहती हैं कि कायर इस लड़ाई को लड़ नहीं सकते. जो जहां जा रहा है हम उसे अपनी ओर से उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं. साथ ही आशा करते हैं कि शायद उनको समय रहते यह पता चलेगा कि शिद्दत से लड़ाई लड़ना वीरों की निशानी है.
आरपीएन सिंह के सियासी सफर पर एक नजर…
बता दें कि आरपीएन सिंह तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं. साथ ही वह कांग्रेस की कोर कमेटी में थे और झारखंड के प्रभारी थे. कांग्रेस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर काम चुके आरपीएन ने पार्टी छोड़ कर आज बीजेपी में शामिल हो गए है. सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि आरपीएन सिंह की पत्नी सोनिया सिंह पडरौना से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है. इसी सीट से स्वामी प्रसाद मौर्या भी चुनाव लड़ने वाले हैं.
आरपीएन सिंह को राज्यसभा में भेज सकती है बीजेपी
सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा तेज है कि बीजेपी आरपीएन सिंह को राज्यसभा में भेज सकती है. इधर, आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने को कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने से पूर्वी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के लिए बड़े नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है.