रूस-यूक्रेन विवाद पर बोलीं केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, दूतावास के संपर्क में रहें भारतीय नागरिक

Russia Ukraine Crisis रूस-यूक्रेन विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 4:02 PM
an image

Russia Ukraine Crisis News Updates रूस-यूक्रेन विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी की है. केंद्रीय मंत्री ने भारतीय नागरिकों और छात्रों को दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह दी है.

सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में भारत ने स्पष्ट किया अपना रुख

वहीं, रूस-यूक्रेन संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक में भारत ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. भारत ने कहा है कि यूक्रेन व उसके आसपास के इलाकों में रह रहे बीस हजार से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा उसकी प्राथमिकता है. इस बीच अमेरिका ने भी रूस को कड़े परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है.


राजनाथ सिंह बोले- वार्ता के जरिए हो शांति स्थापना

इधर, रूस-यूक्रेन संघर्ष पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत वार्ता के जरिए समाधान और शांति के पक्ष में है. उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच बातचीत के बाद कोई समाधान निकलेगा. भारत अंतरराष्ट्रीय शांति बनाए रखने के पक्ष में है.

भारतीय छात्रों से यूक्रेन छोड़ने की अपील

यूक्रेन में रूसी हमले की आशंका के बीच भारत ने छात्रों से एक बार फिर से अपील की है कि वे तुरंत यूक्रेन छोड़कर भारत लौटें. भारत की ओर से कहा गया है कि ऑनलाइन क्लासों की आधिकारिक घोषणा का इंतजार किए बिना भारतीय छात्र वापस लौटना शुरू करें. भारत की ओर से नागरिकों को निकालने के लिए अतिरिक्त उड़ाने भी शुरू की गई हैं.

Exit mobile version