Loading election data...

Amit Shah Review Meeting: बाढ़ से न बिगड़े हालात, अमित शाह ने कसी कमर, मंत्री और अधिकारियों के साथ की बड़ी बैठक

Amit Shah Review Meeting: मानूसनी बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बिहार, असम समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों के बड़े हिस्से जलमग्न हो जाते हैं. पिछले कुछ सालों में तमिलनाडु, केरल और जम्मू कश्मीर में भी बाढ़ आयी है. ऐसे में बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा बैठक की.

By Pritish Sahay | June 23, 2024 3:41 PM
an image

Amit Shah Review Meeting: देश के कई राज्यों में भले ही मानसून की दस्तक देर से हुई है. लेकिन अब मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. कई राज्यों में जोरदार बारिश से बाढ़ के हालात हो गये है. बता दें, मानसून की बारिश में कई राज्यों में बाढ़ की हालात हो जाती है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी रविवार को मानसून के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आने की स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. दरअसल, हर साल मानसूनी बारिश के कारण विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बिहार, असम समेत कई पूर्वोत्तर राज्यों के बड़े हिस्से जलमग्न हो जाते हैं. इसी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान उन्होंने देश में बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की.

अमित शाह ने तैयारियों की समीक्षा
पिछले कुछ सालों में तमिलनाडु, केरल और जम्मू कश्मीर में भी बाढ़ आयी है. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम समेत कई और राज्यों को भी मानसून के दौरान भूस्खलन और बारिश से जुड़ी गंभीर समस्याओं से दो-चार होना पड़ा है. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने समीक्षा कर बाढ़ से निपटने की तैयारियों की जानकारी ली. शाह की बैठक में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, विभिन्न मंत्रालयों और गृह, जल संसाधन, नदी विकास, पृथ्वी विज्ञान, पर्यावरण, सड़क परिवहन विभागों के सचिव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हुए.

असम में भीषण बाढ़ से तबाही, 1.17 लाख से अधिक लोग प्रभावित
बता दें, असम एक बार फिर बाढ़ की चपेट में है. असम में बाढ़ से 10 जिलों में 1.17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि बाढ़ से प्रदेश के 27 राजस्व मंडल के 968 गांव जलमग्न हो गए हैं. उन्होंने बताया कि प्राधिकारियों ने अभी 134 राहत शिविर और 94 राहत वितरण केंद्र स्थापित किए हैं जहां कुल 17,661 लोगों ने शरण ली है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 37 पर पहुंच गई है.

अरुणाचल प्रदेश में भीषण बारिश, बाढ़ जैसे हालात
अरुणाचल प्रदेश में भी मानसून की दस्तक के साथ भीषण बारिश हो रही है. आज यानी रविवार (23 जून) को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में बादल फटने से कई जगह भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात गये. बता दें, बीते कुछ समय से अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. इस कड़ी में रविवार को बादल फटने से कई इलाकों में भूस्खलन के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा.  

छत्तीसगढ़ में भी जोरदार बारिश
बता दे देश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक हो गई है. मानसून के कारण झमाझम बारिश हो रही है. छत्तीसगढ़ में भी बारिश हो रही है. वहीं,  मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों के तेज बारिश के आसार हैं.  भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Fake Ghee: कहीं आप भी तो नहीं इस्तेमाल कर रहे नकली घी, मशहूर दुकानों में बिक रहा मिलावटी सामान

Exit mobile version